देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 25 March, 2022 2:39 PM IST

हर घर की रसोई में हल्दी (Turmeric) का इस्तेमाल होता है. हल्दी ना सिर्फ खाने में बल्कि कई तरह के रोग, इंफेक्शन,त्वचा को संवारने, निखारने का काम भी करती है. ऐसे में इसकी मांग कम होने का सवाल ही नहीं उठता है.

यही वजह है कि किसान भाई हल्दी की खेती की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और इसको लेकर तरह-तरह के प्रयोग व तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक उदहारण उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है.

1 एकड़ में 65 क्विंटल हल्दी का उत्पादन(Production of 65 quintals of turmeric in 1 acre)

दरअसल, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के किसान कौशल किशोर ने एक नया कृतिमान रच दिया है. किसान कौशल किशोर ने मात्र एक एकड़ में 65 क्विंटल हल्दी का उत्पादन करने का काम किया है. 64 वर्षीय किसान कौशल किशोर हमीरपुर जिले के विकासखंड राठ के औड़ेरा गांव के निवासी हैं. इन्होंने इस खेती को अपने गांव की जमीन पर ही किया है. बचपन से ही कौशल किशोर को खेती-बाड़ी और बागवानी करने में दिलचस्पी रही है. यही वजह है कि आज उन्होंने ये कमाल कर दूसरे किसानों के लिए भी मिसाल बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:ऐसे करें हल्दी की खेती, होगी अच्छी कमाई

6 साल पहले मिली थी प्रेरणा

किसान कौशल किशोर के मुताबिक, उन्हे 6 साल पहले उद्यान विभाग से हल्दी की खेती करने के लिए 20 किलो बीज मिला था. इसके साथ ही हल्दी की खेती कैसे करे इसको लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया था. इसके बाद से ही उन्हें हल्दी की खेती करने की प्रेरणा मिली और उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी. उन्होंने सबसे पहले हल्दी की खेती की शुरुआत डेढ़ हेक्टेयर में फैले अमरूद के बागवानी से की. किसान कौशल किशोर ने बाताया की दो निराई व तीन पानी में हल्की की फसल तैयार हो गई.

6 साल पहले मिली थी प्रेरणा

किसान कौशल किशोर के मुताबिक, उन्हे 6 साल पहले उद्यान विभाग से हल्दी की खेती करने के लिए 20 किलो बीज मिला था. इसके साथ ही हल्दी की खेती कैसे करे इसको लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया था. इसके बाद से ही उन्हें हल्दी की खेती करने की प्रेरणा मिली और उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी. उन्होंने सबसे पहले हल्दी की खेती की शुरुआत डेढ़ हेक्टेयर में फैले अमरूद के बागवानी से की. किसान कौशल किशोर ने बाताया की दो निराई व तीन पानी में हल्की की फसल तैयार हो गई.

English Summary: 65 quintals of turmeric produced in just 1 acre of land, know how the farmer did this amazing thing?
Published on: 25 March 2022, 02:45 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now