Quick Job Detail | |
Organization/Company | कर्मचारी चयन आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 20 July 2022 |
Job Valid through: | 04 August 2022 * |
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इसके लिए विभाग ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जिसमें इस भर्ती से संबंधित कई बातों के बारे में विस्तार से बताया गया है.
SSC Recruitment 2022 में आवेदन की तिथि
आपको बता दें कि एसएससी JHT, JT और SHT भर्ती 2022 में उम्मीदवार 4 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है. ध्यान रहे कि इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 05 अगस्त 2022 तक है.
SSC ने इन सभी पदों पर निकाली भर्ती
-
विभाग ने कई पदों के लिए इस भर्ती को निकाला है, जो कुछ इस प्रकार से है.
-
केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (सीएसओएलएस) में जूनियर ट्रांसलेटर पद
-
रेलवे मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में जूनियर ट्रांसलेटर पद
-
सशस्त्र सेना मुख्यालय (AFHQ) में जूनियर ट्रांसलेटर पद
-
अधीनस्थ कार्यालयों में जूनियर ट्रांसलेटर (जेटी) / जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी) पद
-
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद
आवेदन शुल्क
अगर आप भी इन सभी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 100 रुपए तक का आवेदन शुल्क देना होगा. लेकिन SC/ST और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को यह आवेदन शुल्क में छूट दी गई है और साथ ही महिलाओं को भी इन सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क में विशेष छूट दी गई है.
योग्यता
उम्मीदवारों को इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या फिर अंग्रेजी विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन में दो या तीन साल का डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए. तभी आप इन सभी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष तक के बीच में होनी चाहिए. लेकिन SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु में विशेष छूट दी जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सरलता से आवेदन कर सकते हैं.