Quick Job Detail | |
Organization/Company | उत्तर रेलवे विभाग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 01 June 2022 |
Job Valid through: | 30 June 2022 * |
देश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitmnet Cell) नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने अप्रेंटिस (Apprentices) के 5 हजार से अधिक खाली पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए भारतीय रेल विभाग ने एक नोटिस भी जारी किया है.
जिसमें उन्होंने बताया है कि, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे कुल 5636 खाली पदों को भरेंगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, यह सभी भर्तियां विभिन्न ट्रेड के माध्यम से की जाएगी.
आपको बता दें कि, इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जून 2022 से शुरू हो गई है और वहीं अंतिम तिथि 30 जून 2022 रात 10 बजे तक ही है.
Railway Recruitment 2022 में पदों का विवरण
-
कटिहार (केआईआर) और टीडीएच कार्यशाला के लिए 919पद
-
अलीपुरद्वार (एपीडीजे) के लिए 522पद
-
रंगिया (आरएनवाई) के लिए 551पद
-
लुमडिंग (एलएमजी), एस एंड टी / वर्कशॉप / एमएलजी (पीएनओ) और ट्रैक मशीन / एमएलजी के लिए 1140पद
-
तिनसुकिया (TSK) के लिए 547पद
-
नई बोंगाईगांव कार्यशाला (एनबीक्यू) और इडब्ल्यूएस / बीएनजीएन के लिए 1110 पद
-
डिब्रूगढ़ कार्यशाला (डीबीडब्ल्यूएस) के लिए 847पद
योग्यता
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त होने चाहिए. इसके अलावा इन पदों के लिए उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हुआ है.
आयु सीमा
अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. बाकी सभी सरकारी नौकरी की तरह रेलवे में भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी.
Railway Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया मैट्रिक एवं आईटीआई में प्राप्त किए गए अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट से किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के समय कम से कम 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान उम्मीदवारों को एक मुश्त स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.