Quick Job Detail | |
Organization/Company | तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 02 May 2022 |
Job Valid through: | 20 May 2022 * |
पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए 16 हजार से अधिक (1641) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये गये हैं.
इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न पदों की भर्ती के लिए तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की अधिकारिक लिंक tslprb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभिन्न पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा.
आवेदन तिथि (Date Of Application)
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने तिथि 02 मई 2022 निर्धारित की गयी है वहीँ इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2022 निर्धारित की गयी है.
आयु सीमा (Age Limit)
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा अलग – अलग तय की गयी है. जो उम्मीदवार कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीँ अधिकतम आयु सीमा करीब 22 वर्ष तक होनी चाहिए. इसके अलावा जो उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए, वहीँ अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा जो उम्मीदवार आरक्षित कोटे में आते हैं उनके लिए बोर्ड की तरफ से आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है.
योग्यता (Qualification)
अब बात करते हैं शैक्षणिक योग्यता की, जो भी उम्मीदवार विभिन्न पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त डिग्री, केंद्रीय अधिनियम, राज्य के अनंतिम अधिनियम, या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान द्वारा प्राप्त समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियाँ का चयन लिखित परीक्षा द्वारा किया जायेगा. जो की निम्न प्रकार हैं.
-
प्रीलिम्स लिखित परीक्षा
-
शारीरिक मापन परीक्षण (PMT)
-
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
-
अंतिम लिखित परीक्षा (FWE)
आवेदन शुल्क ( Registration Fee)
विभाग की तरफ से आवेदन शुल्क विभिन्न है. जो उम्मीदवार समय श्रेणी में आते हैं उनको आवेदन शुल्क 1000 रूपए भरना होगा वहीँ जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति में आते हैं उनको आवेदन शुल्क 500 रुपया भरना होगा.