Quick Job Detail | |
Organization/Company | झारखंड कर्मचारी चयन आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 11 September 2022 |
Job Valid through: | 10 October 2022 * |
10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. दरअसल झारखंड राज्य सरकार के उद्योग विभाग ने अपने कीटपालक और समकक्ष (Pestkeepers and Equivalents) के खाली पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.
इस भर्ती के लिए विभाग ने एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि विभाग कुल 455 पदों पर यह भर्ती करेगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE) 2022 का आयोजन किया जाएगा.
JSSC JMLCCE Recruitment 2022 की महत्वपूर्ण तिथि (Important Date of JSSC JMLCCE Recruitment 2022)
विज्ञापन के मुताबिक, इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 है. लेकिन आवेदन के दौरान शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है. इसके अलावा 14 अक्टूबर तक अपने सभी जरूरी कागजात को अपलोड कर सकते हैं. विभाग ने यह भी बताया है कि उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन 16 से 19 अक्टूबर तक कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि SSC JMLCCE Recruitment 2022 में आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर 2022 से शुरू होगी.
आयु सीमा (Qualification)
विभाग ने इसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा भी तय कि है, जो कुछ इस प्रकार से है. कीटपालक एवं समकक्ष पद के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं सरकारी नियमों के अनुसार राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है.