Quick Job Detail | |
Organization/Company | भारतीय पोस्ट ऑफिस |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 28 April 2022 |
Job Valid through: | 09 May 2022 * |
नौकरी (JOBS) खोज रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय पोस्ट ऑफिस ने ग्रुप सी (India Post Group C) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार भारतीय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. साथ ही भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
India Post के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख
उम्मीदवार नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय पोस्ट ऑफिस ने ग्रुप सी (India Post Group C) के पदों पर 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं है. यानि आवेदन की आखिरी तारीख 9 मई 2022 तय की गई है. बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 9 पदों पर नियुक्तियां होंगी, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वह समय रहते पदों पर आवेदन कर दें और आखिरी तारीख का इंतजार ना करें.
पदों का विवरण
मेकेनिक (मोटर वेहिकल): 5
इलेक्ट्रिकल : 2
टायरमैन : 1
ब्लैकस्मिथ : 1
शैक्षणिक योग्यता
-
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास होना चाहिए, साथ ही संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए.
-
उम्मीदवार के पास एक साल का अनुभव हो.
-
अगर उम्मीदवार मेकेनिक (मोटर गाडी) के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उनके पास हेवी वेहिकल का ड्राइविंग लाइसेंस हो.
उम्र सीमा
भारतीय पोस्ट ऑफिस ने ग्रुप सी (India Post Group C) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि इन पदों पर चयन कांपेटेटिव ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा.
ये खबर भी पढ़ें: Electricity Department में 41 पदों पर निकली भर्ती, 17 मई से पहले ऑफलाइन करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया
ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिये निर्देश के अनुसार आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद फॉर्म को The Senior Manager (JAG), Mail Motor Service, 134-A, Sudam Kalu Ahire Marg, Worli, Mumbai- 400018 के पते पर भेजना होगा.