Quick Job Detail | |
Organization/Company | उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 29 August 2022 |
Job Valid through: | 19 September 2022 * |
UPRVUNL Recruitment 2022: अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका मिल रहा है.न दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने अपने विभाग में बंपर भर्ती निकालीं हैं. जी हां, विभाग की तरफ से जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल और फार्मासिस्ट के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. तो आइए अब आवेदन की पूरी प्रक्रिया आइए जानते हैं.
भर्ती के लिए कब से करें आवेदन?
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) द्वारा इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार 29 अगस्त, 2022 से शुरू कर दी गई है. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 सितंबर, 2022 निर्धारित की गई है, इसलिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय से पहले आवेदन कर दें.
भर्ती के लिए पदों का विवरण
रिक्त पदों की कुल संख्या – 31
है। इनमें से 27 रिक्तियां
जूनियर इंजीनियर (प्रशिक्षु) सिविल के लिए पद – 27
फार्मासिस्ट के लिए पद – 4
आवेदन के लिए शुल्क राशि
आवेदन करते समय अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 1,180 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 826 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 12 रुपये का शुल्क देना होगा.
शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
आपको बता दें कि जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल और फार्मासिस्ट के लिए आवेदकों की उम्र 1 जुलाई 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना अनिवार्य है. वहीं, फार्मासिस्ट के लिए उम्मीदवार के पास उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल से पंजीकृत फार्मासिस्ट का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल की भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी का पूरा ज्ञान होना अनिवार्य है.
जानकारी के लिए बता दें कि अगर उम्मीदवार ने हिंदी में हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, तो उसे रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होगा.
SAIL RECRUITMENT 2022: भारत सरकार की इस नवरत्न कंपनी में हो रही है भर्ती जल्द करें आवेदन
कैसे करें आवेदन?
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाएं.
-
इसके बाद होम पेज पर JE और Pharmacists भर्ती के लिए पंजीकरण से जुडे़ लिंक पर क्लिक करें.
-
अब अपना रेजिस्ट्रेशन करें.
-
फिर आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा.
-
इसके बाद आवेदन पत्र को भरें, साथ ही दस्तावेजों को अपलोड करें.
-
अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट करना है.
-
ध्यान रहे कि आप आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट भी निकलवा रख लें.