Quick Job Detail | |
Organization/Company | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 21 April 2022 |
Job Valid through: | 21 May 2022 * |
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए लोक सेवा आयोग (UPPSC) में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है. इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से आवेदन पात्र ऑनलाइन माध्यम से मांगे गए हैं.
आवेदन तिथि (Application Date)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन पद की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2022 निर्धारित की गयी है. सभी उम्मीदवार इसकी अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र भर लें. अन्यथा अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
पद संख्या (Post Number)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन के 44 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इसे पढ़िए - Govt jobs 2021: महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली कई पदों पर भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन पद की भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ एलएलबी की रेगुलर बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन पद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी गयी है.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
वहीँ बात करते हैं आवेदन शुल्क की. तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन पद की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग - अलग दिए गए हैं. जो उम्मीदवार जनरल वर्ग में आते हैं एवं जिन उम्मीदवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, उनको 125 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं जो उम्मीदवार अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग में आते हैं, उनको 25 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान के द्वारा किया जायेगा.