सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 23 February, 2019 12:00 AM IST

भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता जाता है. देश की कुल 73 फीसदी आबादी किसी न किसी रूप से खेती और किसानी से जुडी हुई है. इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद भी देश के तकरीबन सभी किसानों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. इसकी हकीकत फिर से गुरूवार को महाराष्ट्र में देखने को मिली. दरअसल, महाराष्ट्र के 23 जिलों के 50 हजार से ज्यादा किसानों ने अपने हक़ की लड़ाई के लिए एक मार्च निकला है. इससे पहले भी महाराष्ट्र के किसानों ने नासिक से मुंबई तक 180 किलोमीटर तक लंबा मार्च निकला था. हालांकि, सरकारें किसानों के लिए समय-समय पर हितकारी योजनाए लाती रहती हैं. कुछ योजनाएं काफी प्रचलित हैं जिनमें कर्जमाफी, सब्सिडी जैसी स्कीम भी शामिल हैं. लेकिन क्या इन योजनाओं से ही किसानों का उद्धार हो सकता है क्योंकि इन तमाम योजनाओं के बाबजूद किसानों की हालात जस की तस बनी हुई है.

इन्हीं किसानों के लिए चलाई जा रही हितकारी योजनाओं में एक और योजना जोड़ दी गई जिसका ऐलान पीयूष गोयल ने साल 2019-20 के बजट संबोधन में किया था. अब आप समझ ही गए होंगे कि किस योजना की बात की जा रही है. जी हां, यह योजना पीएम किसान निधि योजना ही है.  इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिये जाने की घोषणा की गई है. इस योजना का अर्थ हुआ कि दो हेक्टयर से कम जोत वाले किसानों को हर महीने पांच सौ रूपये दिए जाने हैं. अगर एक दिन के हिसाब से देखें तो सरकार किसानों के परिवार के मुखिया को प्रति दिन 17 रूपये देने वाली है.

अब इस 17 रूपये वाली प्रति की योजना की हकीकत देखते हैं. सरकार ने इस योजना को सच में किसानों के हित के लिए लागू किया है या फिर सत्ता में फिर से काबिज करने के लिए चला गया एक चुनावी दांव है. खबरों की मानें तो इस योजना की पहली क़िश्त 24 फरवरी को 2019 से किसानों के खातों में आनी शुरू हो जाएगी. लेकिन एक बड़ा सवाल सामने खड़ा हो जाता है कि सरकार ये कैसे तय करेगी कि किस किसान के पास 2 हेक्टेयर जमीन है या किस किसान के पास नहीं है. सरकार के पास ऐसा कोई लेखा जोखा ही नहीं है जिससे किसानों की सही से जमीन के बारे जानकारी जुटाई जा सके. अगर हम खसरा-खतौनी के डिजटल लेखा-जोखा की बात करें तो 29 राज्यों में से मात्र 5-6 राज्य के पास डिजटल लेखा जोखा है. ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसी कौन सी सरकारी संस्था है की जो चार दिन में इन सभी आकड़ो को डिजटल कर देगी और सर्वे करके किसानों के खातों में सीधा पैसा भेजने की व्यवस्था की जा सके.

अगर मान भी लें कि सरकार किसी तरह किसानों की जमीन के आंकड़े जुटा भी ले और किसानों को योजना की राशि भी दे दी जाए. सरकार, नेशनल सोशल सर्वे ऑफ ऑर्गनाइजेशन (एनएसएसओ) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट को भी झुठलाने में सफल हो जाएगी. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के 52 फीसद किसान कर्ज दार हैं जिन पर औसतन 3.20 लाख रूपये का कर्ज है. इस कर्ज के सामने 17 रूपये की प्रतिदिन वाली योजना किसानों के लिए किस तरह से हितकारी होगी. मौजूदा स्थिति में यह योजना समुद्र से बाल्टी भर पानी निकलने के बराबर है. ऐसी योजनाएं का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियां किसानों की वोट हासिल करके सत्ता हथियाने के लिए उपयोग करती हैं.

English Summary: How much is the scheme of Rs. 17 for the farmers of the Prime Minister pmkisan
Published on: 23 February 2019, 11:32 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now