TVS iQube New Variants: भारतीय टू व्हीलर मार्केट की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपने IQube Electric Scooter के नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी देश में ज्यादा पंसद किया जा रहा है और बाजार में इसकी काफी डिमांड भी है. कंपनी ने अपने ग्राहकों की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से TVS IQube के नए वेरिएंट्स मार्केट में लॉन्च किए है. टीवीएस मोटर्स के इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में TVS IQube के लॉन्च हुए न्यू वेरिएंट्स के फीचर्स और कीमत जानें.
TVS iQube के लॉन्च हुए 5 वेरिएंट्स
TVS Motors ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के कई वेरिएंट्स मार्केट में लॉन्च किए है, जिसमें इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट ST भी शामिल है. कंपनी ने अपने इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कई बैटरी विकल्प के साथ पेश किया है. टीवीएस मोटर्स के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते हैं. कंपनी ने 2.2 kWh कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ iQube, 3.4 kWh बैटरी के साथ iQube, 3.4 kWh क्षमता की बैटरी के साथ iQube S, वहीं 3.4 kWh क्षमता वाली बैटरी के साथ iQube ST और 5.1 kWh कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ iQube ST को लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें: Honda का न्यू स्कूटर जल्द हो सकता है मार्केट में लॉन्च, 160CC इंजन के साथ मिलेंगे ये बेस्ट फीचर्स
2.2 kWh बैटरी वाले वेरिएंट के फीचर्स
कंपनी के iQube 2.2 kWh क्षमता वाले वेरिएंट में आपको 5 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है. इसमें आपको फास्ट चार्जर की सुविधा मिल जाती है, जिससे आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 80 फीसदी मात्र 2 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. कंपनी के इस iQube वेरिएंट में आपको व्हीकल क्रैश, टो अलर्ट, डिस्टेंस टू एंपटी, 75 kmph की स्पीड, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 30 लीटर अंडरसीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है. कंपनी अपने इस स्कूटर के साथ 950 वाट का चार्जर देती है.
3.4 kWh बैटरी क्षमता वाले iQube ST के फीचर्स
टीवीएस मोटर्स के इस iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर के आपको 2 बैटरी का विकल्प मिल जाता है. इसमें 7 इंच की फुल कलर TFT टचस्क्रीन दी गई है और इसमें आपको 118 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर्स देखने को मिल जाते है. TVS Motors का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वॉयस असिस्टेंट और एलेक्सा स्किलसेट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. कंपनी के इस वेरिएंट में 32 लीटर स्टोरेज, 78 kmph की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर रेंज मिल जाती है. इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 80 फीसदी चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है.
5.1 kWh बैटरी वाले iQube ST में मिलेंगे ये फीचर्स
iQube ST का यह सबसे महंगा वेरिएंट है जिसमें कंपनी ने 5.1 kWh की क्षमता की बैटरी दी है. इसे एक बार चार्ज करने आप 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच फुल कलर TFT टचस्क्रीन दिया गया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 118 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर्स के साथ आता है. कंपनी के iQube ST स्कूटर में वॉयस असिस्टेंट, एलेक्सा स्किलसेट और डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज दिया गया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 32 लीटर अंडरसीट स्टोरेज के साथ आता है और इसमें आपको 82 kmph की हाई स्पीड देखने को मिल जाती है. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 80% चार्ज करने में 4 घंटे 18 मिनट का समय लगता है.
TVS iQube के नए वेरिएंट्स की कीमत
भारत में TVS iQube के 2.2 kWh बैटरी क्षमता वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 94,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने अपने 3.4 kWh बैटरी क्षमता वाले TVS iQube का एक्स शोरूम प्राइस 1.55 लाख रुपये रखा है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट 5.1 kWh बैटरी क्षमता वाले iQube ST की एक्स शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये रखी गई है.