होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी नई हॉर्नेट 2.0 (Hornet 2.0) बाइक लॉन्च कर दी है. अगर गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत की बात की जाए, तो इसकी कीमत 1,26,345 रुपए तय की गई है. इसकी बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही इसके अधिकृत डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है. बता दें कि होंडा की यह नई बाइक की डिलीवरी 1 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. आइए आपको इस नई बाइक के स्पेशल फीचर्स बताते हैं.
Hornet 2.0 बाइक की डिजाइन
अपने सेगमेंट में हॉर्नेट 2.0 का डिजाइन काफी शानदार और एग्रेसिव है। इसमें एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है जिसमें हेडलैम्प, टेल लैंप और साथ ही इंडिकेटर भी शामिल हैं। अन्य एक्सटीरियर एलिमेंट स्प्लिट सीट्स, स्टब्बी एग्ज्हॉस्ट, ब्लैक आउट इंजन, बॉडी कलर्ड बेली पैन, और मस्कुलर टैंक इसे बहुत ही आकर्षक लुक देते हैं।
ये खबर भी पढ़े: Honda Company पेश करने वाली है एक नई पावरफुल 200cc की बाइक, जानिए इसकी कीमत और स्पेशल फीचर्स
Hornet 2.0 बाइक के स्पेशल फीचर्स
-
इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में 5-स्टेज रोशनी नियंत्रण के साथ एक फुल-डिजिटल रिवर्स लाइट मीटर शामिल है.
-
अगर इंजन की बात करें, तो इसमें होंडा इको टेक्नोलॉजी का इंजन मिलता है.
-
इंजन 16.86 PS का पावर और 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
-
यह यूनिट 8 ऑनबोर्ड सेंसर का इस्तेमाल करती है. इसके जरिए सिस्टम में ऑप्टिमम ईंधन और एयर मिक्सचर को लगातार इंजेक्ट किया जाता है.
-
कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिर्फ 11 सेकंड में 200 मीटर की दूरी तय कर सकती है.
-
बाइक में गोल्डन कलर के ऊपर से नीचे की तरफ यूएसडी फ्रंट फोर्क दिए हैं.
-
इसके रियर सस्पेंशन के लिए सिंगल मोनोशॉक यूनिट दी गई है.
-
बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं
-
इसके साथ ही सिंगल-चैनल ABS भी दिए गए हैं.
-
बाइक 4 रंगों में उपलब्ध है. इसमें पर्ल इगनीस ब्लैक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और मैट मार्वल ब्लू मेटालिक शामिल हैं.
Hornet 2.0 बाइक का मुकाबला
अगर भारतीय बाजार में इस नई बाइक के मुकाबले की बात करें, तो इसका मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V और Bajaj Pulsar NS200 से होगा.