India's First Launch 100+ HP Tractor: सीएनएच के ब्रांड न्यू हॉलैंड ने भारत का पहला 100 प्लस एचपी TREM-IV ट्रैक्टर वर्कमास्टर 105 (WORKMASTER 105) को लॉन्च किया है, जो बिजनेस और भारतीय ट्रैक्टर उद्योग के लिए एक नया मील का पत्थर है. कंपनी का यह नया वर्कमास्टर 105 भारत के किसानों को उन्नत तकनीक, बेहतर गुणवत्ता और हाई परफॉर्मेंस प्रदान करेगा. आपको बता दें, दुनियाभर में अपने हाई हॉर्सपावर ट्रैक्टर्स के लिए पॉपुलर न्यू हॉलैंड (New Holland) ने उत्तरी अमेरिका जैसे बेहद प्रतिस्पर्धी बाजारों में WORKMASTER सीरीज की 15,000 से ज्यादा यूनिट्स को बेचा है.
100+ HP में पहला मेड-इन-इंडिया TREM-IV ट्रैक्टर
सीएनएच इंडिया और सार्क के कंट्री मैनेजर और मैनेजिंग डायरेक्टर नरिंदर मित्तल ने कहा, "भारत में हाई हॉर्सपावर ट्रैक्टर्स के मामले में वर्कमास्टर 105 ने एक नया मानक स्थापित किया है." वर्कमास्टर 105 ने अमेरिका जैसे अत्यधिक मांग वाले बाजारों में अपनी उपयोगिता साबित की है और अत्याधुनिक उत्पादों की पेशकश करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण दिया है. उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि समझदार भारतीय ग्राहकों के लिए उन्नत तकनीक पेश करने का सही समय है और हमें 100+ एचपी कैटेगिरी में पहला मेड-इन-इंडिया TREM-IV ट्रैक्टर लॉन्च करने पर गर्व है.”
ये भी पढ़ें: फसलों को कीट और बीमारी से बचाने के लिए धनेशा ने लॉन्च किए नए अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स
वर्कमास्टर 105 के फीचर्स
वर्कमास्टर 105 की लिफ्टिंग क्षमता 3,500 किलोग्राम रखी है और इसमें इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक 4WD इंगेजमेंट दिया गया है. इसके अलावा, इस नए वर्कमास्टर 105 ट्रैक्टर में एडजस्टेबल बैकरेस्ट के साथ एयर-सस्पेंडेड सीट दी गई है. कंपनी ने अपने इस नए ट्रैक्टर को बेजोड़ प्रदर्शन, ऑपरेटर के आराम और अच्छी सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया है. वर्कमास्टर 105 में गंभीर परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन और स्थायित्व के लिए वेट मल्टी-डिस्क मेन और पीटीओ क्लच दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर बैलेंसर-टाइप स्टीयरिंग में आता है और इसका हैवी-ड्यूटी फ्रंट एक्सल बेहतर स्थिरता और प्रदर्शन प्रदान करता है.
106 HP का पावरफुल इंजन
इस न्यू हॉलैंड वर्कमास्टर 105 ट्रैक्टर में 106 एचपी का पावरफुल एडवांस एफपीटी TREM-IV इंजन दिया गया है, जो 458 NM की अधिकतम टॉर्क के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर के इंजन से 1800 से 2300 आरपीएम उत्पन्न होता है. यह ट्रैक्टर प्रभावी कृषि संचालन प्रदान करने के लिए ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी, कम गियर परिवर्तन, कम आरपीएम ड्रॉप और कम रिकवरी अवधि की अनुमति देती है.
न्यू हॉलैंड वर्कमास्टर 105 ट्रैक्टर की कीमत
भारत के पहले 100+ HP TREM-IV ट्रैक्टर वर्कमास्टर 105 की एक्स शोरूम कीमत 29.5 लाख रुपये रखी गई है. इस हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर को बड़ी ज़मीन और उन्नत उपकरणों की ज़रूरत वाले किसान चुन सकते हैं. आज से, यह ट्रैक्टर देशभर में न्यू हॉलैंड डीलरशिप पर विशेष रूप से उपलब्ध हो गया है.