Mahindra Tractors Sales Report May 2024: भारत की शीर्ष ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स (Mahindra Tractors) ने अपनी मई 2024 में हुई ट्रैक्टर्स की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए है. कंपनी का मई माह में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने मई 2024 की घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत और निर्यात बिक्री में 85 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानते हैं महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने मई 2024 कितने ट्रैक्टरों की घरेलू और निर्यात बिक्री की है.
घरेलू बिक्री में 6% वृद्धि
कंपनी द्वारा जारी की गई सेल्स रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने मई 2024 की घरेलू बिक्री में 6% की वृद्धि हासिल की है. कंपनी ने मई 2024 में 35,237 ट्रैक्टर्स को भारत में बेचा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 33,113 यूनिट्स को भारत में बेचा गया था.
ये भी पढ़ें: Tata Motors ने लॉन्च किया Ace EV 1000 मिनी ट्रक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 161 किलोमीटर
निर्यात बिक्री में 85% की बढ़त
महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने मई 2024 में ट्रैक्टरों की निर्यात बिक्री में 85% की वृद्धि दर्ज की है. मई 2024 में कंपनी ने अपने 1872 ट्रैक्टर्स को भारत से बाहर बेचा है, जबकि पिछले साल मई माह में 1013 यूनिट्स की निर्यात बिक्री की गई थी.
कुल बिक्री में 9% की वृद्धि
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने मई माह में कुल यानी घरेलू + निर्यात ट्रैक्टरों बिक्री में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने मई 2024 में 37,109 ट्रैक्टरों को बेचा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 34,126 यूनिट्स की बिक्री की गई थी.
ट्रैक्टर की मांग बढ़ने की संभावना
प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, "हमने मई 2024 में घरेलू मार्केट में 35,237 ट्रैक्टर्स बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 6 प्रतिशत की वृद्धि है. केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय पर आगमन और सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान ने किसानों की जमीनी भावनाओं में सुधार किया है. खरीफ फसलों के लिए भूमि तैयारी गतिविधियां समय पर शुरू होने की उम्मीद है, जिससे आने वाले महीनों में ट्रैक्टर की मांग बढ़ने की संभावना है. निर्यात बाजार में, अमेरिका को OJA निर्यात के दम पर, हमने 1,872 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 85 प्रतिशत की बढ़त है."