Mahindra Tractors Sales Report January 2025: इंडियन ट्रैक्टर इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स (Mahindra Tractors) ने अपनी जनवरी 2025 में हुई ट्रैक्टर्स की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए है. कंपनी का जनवरी में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स के द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 की घरेलू बिक्री में 15% और निर्यात बिक्री में 28% की वृद्धि हासिल की है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा ट्रैक्टर्स की जनवरी 2025 में हुई बिक्री के आंकड़ों को विस्तार से जानते हैं.
घरेलू बिक्री में 15% की ग्रोथ
महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा जारी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 में महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने घरेलू बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने जनवरी 2025 में 26,305 ट्रैक्टरों को भारत में बेचा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 22,972 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की गई थी.
निर्यात बिक्री में 28% की वृद्धि
जनवरी माह की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने इस महीने अपवे ट्रैक्टर्स की निर्यात बिक्री में 28 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जनवरी 2025 में 1,252 ट्रैक्टरों की निर्यात बिक्री की है, जबकि जनवरी 2024 में 976 ट्रैक्टरों को ही भारत से बाहर बेचा गया था.
कुल बिक्री में 15% की बढ़त
यदि हम महिंद्रा ट्रैक्टर्स की जनवरी माह की कुल बिक्री की बात करें, तो कंपनी ने कुल यानी घरेलू + निर्यात ट्रैक्टर्स बिक्री में 15 प्रतिशत की शानदार बढ़त हासिल की है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 में 27,557 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 23,948 यूनिट्स को ही बेचा गया था.
प्रदर्शन पर टिप्पणी
प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष - कृषि उपकरण क्षेत्र, हेमंत सिक्का ने कहा, "हमने जनवरी 2025 के दौरान घरेलू बाजार में 26,305 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 15% की वृद्धि है. सामान्य से बेहतर दक्षिण-पश्चिम मानसून और प्रमुख जलाशयों में उच्च जल भंडारण स्तरों के कारण बेहतर मिट्टी की नमी के स्तर ने रबी की बुवाई में वृद्धि में मदद की है. विभिन्न ग्रामीण योजनाओं पर निरंतर सरकारी समर्थन, कृषि सब्सिडी पर सरकारी सहायता और आगामी केंद्रीय बजट में अधिक बजट आवंटन की उम्मीदें ट्रैक्टर की मांग को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक हैं. निर्यात बाजार में, हमने 1252 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 28% की वृद्धि है."