सल्फर मिल्स लिमिटेड कंपनी भारत की जानी- मानी भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो पिछले 50 सालों से किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पाद उपलब्ध करवा रही है. इसके पोषक तत्व प्रबंधन और पौध सुरक्षा के उत्पादों को लाखों किसानों ने इस्तेमाल किया और सराहा है.
सल्फर मिल्स के मुख्य रूप से जितने भी उत्पाद हैं, सभी उच्च गुणवत्ता युक्त हैं. पहले भी प्रोंटो, फर्टिस+, कोसावेट DF, टेक्नो - Z , पर्ल, टॉपगन, बुल्टान, टसल आदि उत्पाद पूरे हिंदुस्तान में बहुत चर्चित है. अधिकतम किसानों ने इन उत्पादों का उपयोग करके फसल की अच्छी उपज प्राप्त करके, लाभ कमाया है. लगातार अच्छे उत्पाद बनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सल्फर मिल्स ने, विगत 5 अगस्त को रीप रेंज में 4 नए उत्पादों का अनावरण किया है. इनमें से तीन उच्च कोटि के कीटनाशक है और एक पोषक तत्व प्रबंधक है.
तीन कीटनाशकों में है क्लोकेप्स, एटम और पायलट सुपर तथा एक पोषक तत्व प्रबंधक है एमरल्ड Z+ लांच किए गए बेहतरीन कीटनाशकों में क्लोकेप्स, सल्फर मिल्स की नई खोज है. इस कीटनाशक के फसलों पर किए गए परिणाम बेहतरीन साबित हुए हैं. क्लोकेप्स, फसल में लगने वाले कीड़ों से फसल की सुरक्षा करता है. क्लोकेप्स,दाम में किफायती है. साथ ही इसमें ड्रायकैप्स तकनीक की अनोखी क्षमता भी है. यह सल्फर मिल्स का पेटेंटेड उत्पाद है. इसके अद्भुत गुणों से किसानों को बहुत लाभ होगा. इसकी 200 से 250 ग्राम मात्रा ही फसल के लिए पर्याप्त है. क्लोकेप्स के लिए कह सकते हैं, सुरक्षा शुरुआत से.
एटम और पायलट सुपर कीटनाशक, रस चूषक कीट के लिए बहुत उच्च कोटि का संरक्षण प्रदान करते है. यह कपास, धान, आदि फसलों के साथ ही, भिंडी सहित कई सब्जियों में भी होने वाले कीट प्रकोप को दूर करने में उपयोगी है.
फसलों में पोषक तत्वों का प्रबंधन बहुत जरूरी होता है. इसीलिए सल्फर मिल्स लिमिटेड किसानों के हित में लेकर आये है एमरल्ड Z + पोषक तत्व प्रबंधक. यह उच्च कोटि का उत्पाद है. किसान इसका कम मात्रा में प्रयोग करके ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कम शब्दों में कहा जाएं तो इसकी विशेषता है, उचित दाम और पूरा काम.
सल्फर मिल्स लिमिटेड समूह के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग हितेश भाई पटेल इन उत्पादों के बारे में बताते है कि, “ यह 4 उत्पाद जो हमारी कंपनी ने किसानों के लिए लांच किए है, यह नए उत्पाद उपयोगकर्ता और वातावरण दोनों के लिए सुरक्षित है. किसान बेहतर तरीके से इनका उपयोग करके, फसलों की बढ़ियां पैदावार प्राप्त कर सकते हैं और अधिक लाभ कमा सकते हैं.”
किसान भाईयों क्लोकेप्स, एटम और पायलट सुपर कीटनाशक जो आपकी फसल को बचाएंगे कीटों के प्रकोप से और पौधों में होने वाली पोषक तत्वों की कमी को दूर करेगा एमरल्ड Z + पोषक तत्व प्रबंधक. किसान उपयोग करें ये कीटनाशक और पोषक तत्व प्रबंधक और करें अपनी फसलों की सही देखभाल.