देश में आज कृषि के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए नई तकनीकों को विकसित किया जा रहा है. यह आधुनिक तकनीकें किसानों के समय की तो बचत करती ही हैं साथ ही बोई गई फसल से अच्छा उत्पादन भी प्राप्त कराती हैं. फसलों की सुरक्षा, उत्पादकता और वृद्धि को नियमित रूप से बढ़ाने के लिए कृषि एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने एक बार फिर से अपने कुछ नए उत्पादों को लॉन्च किया है. किसान जब भी अपनी फसलों की बुआई करता है तो फसलों की वृद्धि के साथ ही बहुत सी अनुपयोगी घास उग आती है. जो फसलों के लिए नुकसानदायक होती है.
ऐसी घास को ख़त्म करने के लिए ही कंपनी ने कुछ नए उत्पादों को लॉन्च किया है. जिनमें प्रमुख उत्पाद निम्न हैं:
- M-Power- कॉटन और चाय के लिए
- NAKAA+S- धान की बुआई और सीधे रोपाई पर
- WEEDONIL- धान की खेती में
- Uxie- मक्का की खेती में
- Kraze- मक्का और गन्ने की खेती में
- Krome- गन्ने की फसल के लिए
- Krim Q- चावल की खेती
- Zumba- सोयाबीन और मूंगफली के फसल के लिए
- Gale- गेहूं की फसल के लिए
- KLOPPER 80 – गन्ने की फसल के साथ
कंपनी ने इन सभी उत्पादों को चुनिन्दा फसलों के साथ उगने वाली घास को खत्म करने लिए बनाया गया है. आप इसके छिड़काव सम्बंधित पूरी जानकारी को उत्पाद के साथ दिए गए पर्चे से मिल जाएगी. कंपनी ने फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक दवाओं को भी लॉन्च किया है. फसलों के आधार पर तैयार की गईं यह प्रमुख कीटनाशक निम्न हैं.
- TALEXTRA- मिर्च की फसल के लिए
- LAL WIN- पत्तागोभी, कपास, बैगन और मिर्च
- Abatin- गुलाब और अंगूर की फसल
- POLE- भिंडी, मिर्च, जीरा, आम, प्याज, कपास और गोभी
- TWIN GOLD- चावल की फसल के लिए
- Kage- चावल, गोभी, गन्ना, टमाटर आदि फसलों के लिए
- Krinox- चावल और गन्ने की फसल के लिए
कंपनी ने इन सभी उत्पादों को फसलों को लगने वाले कीटों से सुरक्षित रखने के लिए लॉन्च किया है. यह सभी कीटनाशक प्रयोग के आधार पर बहुत ही सरल और सुरक्षित हैं. इसके साथ ही कंपनी ने बहुत से ऐसे भी उत्पादों को लॉन्च किया है जो पौधों की वृद्धि में सहायक होते हैं. जिनमें प्रमुख उत्पाद निम्न हैं-
- Jaigibb Power- अंगूर और चावल की फसल के लिए
- Krivita XXL- अरहर एवं अन्य सभी फसलों के लिए
- Krivita- आम की फसल के लिए
फसलों की अच्छी देखभाल और किसानों को उन्नत किस्म की फसलों की ज्यादा पैदावार प्राप्त हो सके जिसके लिए कंपनी लगातार प्रयासरत रहती है.