Honda News 160 CC Scooter: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में होंडा (Honda) कंपनी के वाहनों की खास मांग रहती है. कंपनी अपने ग्राहकों को बेस्ट क्वालिटी में स्कूटर और बाइक्स को ऑफर करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा कंपनी बहुत जल्द अपने पोर्टफोलियो में अपना अब तक सबसे बेहतरीन और दमदार स्कूटर जोड़ने की तैयारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी Stylo नाम से अपना न्यू स्कूटर ला सकती है, जिसमें 160सीसी का शक्तिशाली इंजन होगा. आइये इस आर्टिकल में होंडा के इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानें.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने अपने एक नए स्कूटर का देश में पेटेंट (Patent) करवाया है. यह स्कूटर 160 सीसी इंजन में है और इसका नाम Stylo है. हालांकि होंडा ने अपने इस स्कूटर को सिर्फ एक ही देश में ऑफर किया है, लेकिन जल्द ही आपको भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है.
शक्तिशाली इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा के इस नई स्कूटर में आपको 156.9 सीसी का शक्तिशाली इंजन देखने को मिल सकता है. कंपनी अपने इस स्कूटर के साथ PGM-FI टेक्नोलॉजी भी पेश कर सकती है. होंडा के इस स्कूटर के इंजन से 15.4 पीएस पावर और 13.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट होगा. कंपनी अपने इस स्कूटर में 5 लीटर कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक दे सकती है और अच्छी एवरेज के लिए इसमें आपको आइडल स्टार्ट/स्टॉप का सिस्टम भी देखने को मिल सकता है. होंडा के इस नए Stylo स्कूटर में आपको 45 kmpl का माइलेज देखने को मिल सकता है.
बॉडी लुक और बेस्ट फीचर्स
होंडा ने अपने इस नए स्कूटर को काफी आकर्षक लूक में डिजाइन किया है, जिससे युवाओं का ध्यान इसकी तरफ आकर्षित हो सकें. कंपनी ने अपेन इस न्यू स्कूटर को ओवल शेप हेडलाइट और सिंगल सीट में पेश किया है. इसमें आफको Key-लैस, USB चार्जर, LED लाइट्स, डिजिटल कंसोल, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, मोनोशॉक सस्पेंशन, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस और सीबीएस जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में उतार सकती है.
Honda Stylo स्कूटर का प्राइस
भारतीय बाजार में होंडा कंपनी के इस Stylo स्कूटर की संभावित एक्स शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. बता दें, इंडोनेशिया में होंडा ने अपने इस स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 1.45 लाख रुपये रखी है. कंपनी ने यहां अपने टॉप वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 1.65 लाख रुपये रखा है.