होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) अपनी एक नई पावरफुल बाइक पेश करने की तैयारी में है. हाल ही में भारतीय बाजार में होंडा कंपनी ने अपनी बाइक होंडा एक्स ब्लेड (Honda X Blade) को BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ लॉन्च किया था. इसके बाद होंडा 200cc की बाइक पेश करने की तैयारी कर रही है. यह बाइक काफी पावरफुल होगी. माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक का ऐलान आने वाली 27 अगस्त 2020 को करेगी. हालांकि, अभी कंपनी ने अपनी नई बाइक का नाम और जानकारी साझा नहीं की है.
नई बाइक का नाम
कंपनी को अभी CB Hornet 160R मोटरसाइकिल को BS6 वर्जन लाना है. हालांकि अभी बीएस 6 Honda CB Hornet 160R की जानकारी सामने नहीं आई है. मगर बताया जा रहा है कि कंपनी की नई 200cc बाइक का नाम CB Hornet 200, CB 200R या X Blade 200 रखा जा सकता है. इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS सिस्टम है, साथ ही दोनों हेड पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं. नई बाइक CBF190R पर आधारित हो सकती है. इसकी डिजाइन और मैकेनिकल इक्वीपमेंट भी इस बाइक से प्रेरित हो सकते हैं. बता दें कि चीन में CBF190R बाइक में 184cc सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 16.86 PS का पावर और 16.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि इस बाइक का पावर आउटपुट काफी कम है.
बाइक के फीचर्स
-
नई बाइक डिजाइन हॉर्नेट का एक डेवलपमेंट एडिशन हो सकता है.
-
बाइक में LED हेडलैंप्स और बड़ा फ्यूल टैंक दिया जा सकता है.
-
इसके अलावा क्लिप ऑन हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और LED टेल लैंप दिए जा सकते हैं.
-
बाइक की कीमत
-
होंडा कंपनी की नई दमदार 200cc बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपए के आसपास हो सकती है.
बाइक का मुकाबला
भारतीय बाजार में होंडा की आने वाली नई बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V) और बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS200) से होगा.
अन्य जानकारी
होंडा कंपनी ने अपनी बाइक X Blade BS6 बाइक को पिछले महीने पेश किया था. इस बाइक की नोएडा में एक्स-शोरूम कीमत 1,06,027 रुपए से शुरू होती है. इस बाइक के ड्युअल डिस्क वेरिंएट की कीमत बढ़कर 1,10,308 हो चुकी है. इस बाइक में 162.7cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 13.5 hp का पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.