देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने एक अहम कदम उठाया है. दरअसल, कंपनी ने राजस्थान के नीमराणा और मुंडावर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 2 कस्टम निर्मित फर्स्ट-रिस्पोंडर (Hero Xtreme 200R) बाइक दी हैं. खास बात है कि कंपनी की यह बाइक कोरोना महामारी के फ्रंटलाइन मेडिकल वर्कर्स की लड़ाई में सहयोग करेंगी. खबरों की मानें, तो कंपनी ने अपने कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम के तहत बाइक्स की डिजाइन तैयार की हैं. इसका लक्ष्य है कि कोरोना महामारी में चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके.
Hero Xtreme 200R बाइक के स्पेशल फीचर्स (Special features of Hero Xtreme 200R bike)
-
राज्य के दूर-दराज इलाकों में लोगों तक बाइक द्वारा सेवा प्रदान की जाएगी.
-
इनकी मदद से रोगियों को नजदीकी चिकित्सा सुविधा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा.
-
इन बाइक्स में फुल साइज स्ट्रेचर लगाया है.
-
इसके किनारे पर फोल्डेबल हुड भी लगा है.
-
इसमें जरूरी चिकित्सा उपकरण भी मौजूद हैं. जैसे, डिटेचेबल फर्स्ट-एड किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, फायर एक्सटिंग्यूशर आदि.
-
बाइक में फोल्डेबल बीकन लाइट, एलईडी फ्लैशर लाइट, आपातकालीन वायरलेस, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली और सायरन जैसी सुविधा भी है.
-
इसकी लंबाई 2062 मिलीमीटर, चौड़ाई 778 मिलीमीटर और ऊंचाई 1106 मिलीमीटर है.
-
इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1337 मिलीमीटर है.
-
सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर तक है.
-
इन बाइक के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ एंटीफ्रिक्शन बुश दिया है.
-
कंपनी ने सिंगल-चैनल ABS फीचर दिया है.
-
बाइक में 5 लीटर का फ्यूल टैंक भी है.
इस तरह बनाई स्पेशल बाइक
इन बाइक्स को जयपुर में हीरो सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (Hero Center of Innovation and Technology) और गुरुग्राम में हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट (Hero MotoCorp) में न्यू मॉडल सेंटर के इंजीनियरों ने डिजाइन किया है. कंपनी का कहना है कि इन स्पेशल बाइक्स की और यूनिट्स को विकसित किया जाएगा, ताकि देश के कई और हिस्सों में इसकी सुविधा दी जा सके.
Hero Xtreme 200R का इंजन
-
इसमें 6 सीसी का एयरकूल्ड, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व सिंगल-सिलिंडर OHC इंजन है.
-
इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 4 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
-
बाइक का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.