अमूल जल्द लॉन्‍च करने जा रहा है 'सुपर म‍िल्‍क', एक गिलास दूध में मिलेगा 35 ग्राम प्रोटीन पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान से जुड़ी सभी जानकारी, जानें कब, कैसे और किस प्रक्रिया का करें इस्तेमाल 150 रुपये लीटर बिकता है इस गाय का दूध, जानें इसकी पहचान और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 11 August, 2023 2:22 PM IST
फ्लिपकार्ट की कॉफी टेबल बुक 'Homegrown Heroes' का अनावरण, President, India SME Forum, Vinod Kumar (L) and Chief Corporate Affairs Officer, Flipkart, Rajneesh Kumar(R)

Flipkart: देश-विदेश की प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने 10 अगस्त को समर्थ प्रोग्राम की सफलता को लेकर उत्सव मनाया. इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदायों के सामाजिक- आर्थिक विकास में योगदान के तौर पर किया गया है. जिसमें देश भर की महिलाओं एवं ग्रामीण उद्मियों, दिव्यांग उद्मियों कारीगरों के पारंपरिक कला एवं शिल्प को बढ़ावा देते हुए केंद्र में रखा जाता है. इस मौके पर फ्लिपकार्ट ने कॉफी टेबल बुक 'होमग्रोन हीरोज' का भी अनावरण किया. वहीं इस बुक में विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले लोगों की प्रगति को कहानी के रुप में शामिल किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि ई-कॉमर्स के बदलाव में भी कोई भी अपने सपने पूरे कर सकता है. वहीं इस विशेष मौके पर इंडिया एसएमई फॉरम के अध्यक्ष विनोद कुमार भी मौजूद रहे. फ्लिपकार्ट के डीलर और कारीगर सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए.    

वंचित समुदायों को पहुंचाया लाभ

भारत की समृद्ध सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विभिन्नताओं से कई अवसर पैदा होते हैं, जो अनगिनत लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करता हैं. 2019 में लॉन्च हुए फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम ने वंचित समुदाय के लोगों को ई-कॉमर्स की ताकत को बताया और इसका लाभ लेने के लिए सक्षम बनाया. साथ ही देशव्यापी बाजार तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करते हुए देशभर में 15 लाख से ज्यादा लोगों की आजीविकाओं पर सीधा प्रभाव डाला है.

कारोबारियों की विकास में की मदद

इस कार्यक्रम के तहत ई-कॉमर्स के माध्यम से कारोबार के विकास में मदद के लिए फ्लिपकार्ट ऐसे लोगों को प्रशिक्षण और टाइम-बाउंड मार्केटिंग सपोर्ट भी प्रदान करता है. पिछले साल फ्लिपकार्ट समर्थ से जुड़े सेलर्स की संख्या 300 फीसदी बढ़ी है. इसने कारोबारियों को 300 प्रतिशत तक विकास करने में मदद की है. यह राज्यों एवं केंद्र के मंत्रालयों, विभागों और देशभर की विभिन्न इकाइयों के साथ बहुपक्षीय रणनीतिक गठजोड़ के माध्यम से संभव हुआ है.

जानें कॉफी टेबल बुक 'होमग्रोन हीरोज’

पुस्तक 'होमग्रोन हीरोज’: ई-कॉमर्स के माध्यम से सफलता एवं उसमें बदलाव की प्रेरक कहानियां' शामिल है. इस पुस्तक में आपको भारत के ऐसे पारंपरिक शिल्पकारों, बुनकरों और छोटे कारोबारियों के बारे में बताती है, जो फ्लिपकार्ट समर्थ के माध्यम से अपने भविष्य को आकार दे रहे हैं. यह प्रेरणादायक कहानियों का संग्रह है. इसमें ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है जो लक्ष्य, संकल्प और प्रेरणा के साथ अपने सफर की ओर चल पड़े हैं, जिनकी वजह से ऐसा समृद्ध व्यवसाय स्थापित हुआ है. और ऑनलाइन बिजनेस की दुनिया में अपना प्रभाव छोड़ा है. यह पुस्तक हमारी तरफ से देश की उद्यमिता और नवोन्मेष की भावना को समर्पित एक सम्मान है.

President, India SME Forum, Vinod Kumar (C-L) and Chief Corporate Affairs Officer, Flipkart, Rajneesh Kumar (C-R) समर्थ विक्रेताओं के साथ

उद्यमियों को देता बढ़ावा

‘समर्थ प्रोग्राम’ की सफलता की सराहना करते हुए माननीय मंत्री नारायण तातू राणे ने कहा, 'फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम भारत में एमएसएमई (MSME) को सशक्त एवं समृद्ध करने के सरकार के लक्ष्य के बिल्कुल अनुरूप है.

फ्लिपकार्ट की कॉफी टेबल बुक में जिन कहानियों को शामिल किया गया है. वे हमारे उद्यमियों की परिस्थितियों के अनुरूप ढलने,  इनोवेशन करने और प्रतिबद्धता जैसी खूबियों को दर्शाती हैं. उद्यमिता को बढ़ावा देने और देश के अनगिनत लोगों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद के लिए मंच प्रदान करने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है. हमें विश्वास है कि यह पहल देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देती रहेगी और सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य की राह सुनिश्चित करेगी'

फ्लिपकार्ट का सार्थक उद्देश्य

इस लॉन्चिंग के मौके पर फ्लिपकार्ट के एसवीपी एवं चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, 'समर्थ प्रोग्राम के साथ फ्लिपकार्ट ने लोगों को उनकी पृष्ठभूमि की चिंता किए बिना अपना ऑनलाइन व्यवसाय स्थापित करने, अन्य लोगों के लिए रोजगार सृजित करने और अपने लिए रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में सशक्त करते हुए अपने लिए एक सार्थक उद्देश्य स्थापित किया है. वर्तमान समय में समर्थ पहल 28 राज्यों में सेलर्स से जुड़ चुकी है. इसके साथ ही लाखों उद्यमियों को देशभर के बाजार में कदम रखने के मौके दे रही है. भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और ऐसे में हमारी पुस्तक 'होमग्रोन हीरोज' में आत्मिक आजादी, आजीविका कमाने की सफलता एवं संतुष्टि और हर प्रकार से आजादी की भावना को दर्शाने वाली वास्तविक जीवन की 75 कहानियों को समाहित किया गया है.'

इसे भी पढ़े- फ्लिपकार्ट पर आने वाली है सेल, खरीददारी पर मिलेगी 80 फीसदी की छूट

फ्लिपकार्ट सरकार के साथ कर रहा काम

भारत 2047 में 20 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है. ऐसे में फ्लिपकार्ट विभिन्न पहल के माध्यम से ऑनलाइन सेलिंग को सुगम बनाने व कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद के लिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से छोटे उद्यमों (एमएसएमई) को समर्थन देते हुए सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. कंपनी स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और टिकाऊ व्यवस्था बनाने के लिए फुलफिलमेंट सेंटर एवं वेयरहाउस स्थापित करते हुए सप्लाई चेन को भी मजबूत कर रही है.

English Summary: Flipkart organized 'Samarth Program'
Published on: 11 August 2023, 02:37 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now