खेती में किसानों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली फार्म मशीनों के साथ ट्रैक्टर भी ख़ास भूमिका निभाता है. हमारे देश में कई ट्रैक्टर निर्माता कंपनियां हैं. ये सभी कंपनियां समय-समय पर अपने प्रोडक्ट्स (ट्रैक्टर्स) की बिक्री का मूल्यांकन करती हैं और पता लगाती हैं कि उस समय के दौरान उन्होंने कितनी बिक्री की. इसके तहत सभी कंपनियां मासिक ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट की भी घोषण करती हैं.
भारत की चर्चित ट्रैक्टर कंपनियों में महिंद्रा ट्रैक्टर (Mahindra tractor), टैफे (TAFE), सोनालिका ट्रैक्टर (Sonalika Tractors) और एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर भी शामिल हैं. हाल ही में एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर कंपनी ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2020 में कंपनी ने कुल 8,601 यूनिट की बिक्री की है. आपको बता दें कि यह पिछले साल यानी फरवरी 2019 में पंजीकृत 7,240 यूनिट्स से 18 फीसदी अधिक है.
इस बात की घोषणा कंपनी ने सोमवार को की. वहीं घरेलू बाजार की बात करें तो, कंपनी ने फरवरी 2020 में 8,049 यूनिट की बिक्री की है. पिछले महीने पंजीकृत 552 यूनिट के साथ कंपनी के निर्यात में 71.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. फरवरी 2019 में पंजीकृत 322 यूनिट रही गयीं थीं. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2018 की बात करें तो, अप्रैल-फरवरी के बीच, ट्रैक्टर निर्माता कंपनी ने कुल 80,574 यूनिट की बिक्री की.
ये भी पढ़ें: न्यू हॉलैंड के ये ट्रैक्टर्स किसानों के लिए हैं किफ़ायती