PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 23 December, 2022 3:56 PM IST
Farmer's Felicitation by Dhanuka Group

कृषि क्षेत्र की अग्रणी कंपनी धानुका एग्रीटेक ने किसान दिवस पर मध्य प्रदेश के किसानों को सम्मानित किया. किसानों को सम्मान करने का यह पहला कार्यक्रम था, अब चरणबद्ध तरीके से पूरे देश के किसानों को सम्मानित किया जाएगा.  

भारत खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर है और इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे देश के मेहनतकश किसान दे रहे हैं. किसानों ने अपने अथक परिश्रम से देश को इस स्तर पर पहुंचाया है कि आज हम दूसरे देशों को भी अन्न उपलब्ध कराने में सक्षम है. उनके इस योगदान के लिए 'धानुका समूह' जो कृषि क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है, उसने मध्य प्रदेश के प्रगतिशील किसानों का रतलाम और इंदौर में एक विशेष समारोह में सम्मान किया है. समारोह का आयोजन 'धानुका समूह' के द्वारा कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए विशेष कैंपेन  'इंडिया का प्रणाम, हर किसान के नाम' के तहत किया गया.

इस कैंपेन के तहत यह पहला कार्यक्रम था जो मध्यप्रदेश में आयोजित हुआ. धानुका समूह ऐसे अनेक कार्यक्रम आने वाले समय में देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित करेगा. किसानों का सम्मान उन्हें वर्ष 2023 का कैलेंडर, डायरी समेत कई उपहार प्रदान कर के किया गया. इस अवसर पर धानुका समूह की ओर से चीफ मार्केटिंग मैनेजर सुबोध गुप्ता, डीजीएम अखिल शर्मा और एसएमई मयूर अमेटा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें.

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय मेहनतकश किसान मान-सम्मान के हकदार हैं. हर साल विपरित परिस्थितियों में और प्राकृतिक आपदाओं को झेलने के बावजूद अपना काम कड़ी मेहनत और लगन के साथ करते हैं. साथ ही वे हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं. इसीलिए पूरा देश उन्हें दिल से प्रणाम करता है.

ये भी पढ़ें: Dhanuka Health Care: गोवर्धन में चैरिटेबल डिस्पेंसरी की शुरुआत, स्थानीय निवासी व श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी

गौरतलब है कि धानुका समूह ने अपने 42वें स्थापना दिवस पर इसी साल एक अनूठा कैंपेन 'इंडिया का प्रणाम, हर किसान के नाम' शुरू किया था, जिसका उद्देश्य देश के किसानों की मेहनत का सम्मान करना है. धानुका के अधिकारियों ने कहा कि स्थापना के बाद से धानुका समूह अपने किसानों की बेहतरी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने में अग्रणी है. अधिकारियों के मुताबिक हमारे किसान जिस प्रकार से पूरे देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और अन्य देशों को खाद्यान उपलब्ध कराने के लिए त्याग और मेहनत करते हैं, वह प्रशंसनीय है और देश के लिए गर्व का विषय है. ज्ञात हो कि 1960 के दशक से हम विभिन्न प्रकार के खाद्यान्न के निर्यातक हैं. अन्य देशों की तुलना में हमारे देश के खाद्यान सुरक्षा की स्थिति बहुत अच्छी है क्योंकि दुनिया के कई देश इन दिनों खाद्यान्न के गंभीर संकट से गुज़र रहे हैं.

धानुका ग्रुप के बारे में,        

धानुका ग्रुप भारत की अग्रणी एग्री इनपुट कंपनियों में से एक है और बीएसई एवं एनएसई पर सूचीबद्ध है. कंपनी की 3 मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स गुजरात, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में स्थित हैं. वर्तमान में कंपनी के पास देश भर में 41 वेयरहाउस और 6,500 डिस्ट्रीब्यूटरों और 80,000 डीलरों का विस्तृत नेटवर्क है. धानुका ने यूएस, जापान और यूरोप सहित दुनिया की अग्रणी एग्रो-केमिकल कंपनियों के साथ साझेदारियां की हैं, जिसके माध्यम से वे भारतीय किसानों तक आधुनिक तकनीकें उपलब्ध कराते हैं. धानुका के स्टाफ में 1000 टेक्नो-कमर्शियल कर्मचारी शामिल हैं, जो कंपनी के आर एण्ड डी विभाग और सशक्त वितरण नेटवर्क के सहयोग से काम करते हुए 1 करोड़ से अधिक भारतीय किसानों को अपने प्रोडक्ट और सेवाएं उपलब्ध कराते हैं.

English Summary: Dhanuka Agritech will honor farmers in different parts of the country, in the first phase farmers of Madhya Pradesh will be honored on Farmer's Day
Published on: 23 December 2022, 04:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now