कोर्टेवा एग्रीसाइंस ने हमेशा से ही देशभर के किसानों के हितों को संरक्षित करने और उनकी फसलों को रक्षा करने की दिशा में काम किया है, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. कोर्टेवा एग्रीसाइंस किसानों को के लिए प्रदान किए गए समाधानों के लिए ही नहीं, बल्कि किसान समुदाय के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों के लिए भी फेमस है. इसके लिए कोर्टेवा एग्रीसाइंस सम्मानित भी हो चुका है.
कोर्टेवा एग्रीसाइंस ने कृषि क्षेत्र को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने में महिला किसानों की भूमिका को समझा. और महिला किसानों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए कहा कि लैंगिक जड़ें जो जमीनी स्तर पर प्रबल हैं, उन्हें समाप्त करने की आवश्यकता है. इसी विश्वास के साथ, कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 1000 महिला किसानों को अच्छी कृषि पद्धतियों, महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करने और आत्मरक्षा पर कक्षाएं प्रदान करने के लिए महिला किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया.
यदि हम आँकड़ों को देखें, तो 85% ग्रामीण महिलाएँ कृषि कार्य में लगी हुई हैं, फिर भी उनमें से केवल 13% के पास ही अपनी जमीन है. कृषि क्षेत्र भारत में सभी आर्थिक रूप से सक्रिय महिलाओं में से 80% को रोजगार देता है.