गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) जिसका ब्रांड नाम 'अमूल' है, वह आगामी दो वर्षों में 40 से 60 नए डेयरी उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रही है. अमूल जिन उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बना रही है उनसे ज्यादा मुनाफ़ा हो सकता हैं, उनसे ‘अमूल’ को 2021 तक 50,000 करोड़ का कारोबार करने की उम्मीद है. अमूल' के योजना और विपणन के वरिष्ठ महाप्रबंधक जयेन मेहता ने कहा कि अमूल अगले दो वर्षों में हर महीने कम से कम दो नए उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रही है.
इसके साथ ही मेहता ने यह भी बताया कि वे इन नए उत्पादों को पहले क्षेत्रीय और बाद में देश भर में लॉन्च करेंगे. कंपनी द्वारा बनाये गए नए उत्पादों में उत्तर भारत की लोकप्रिय स्वीट-डिश पेड़ा और सूरत की नान-खटाई आदि शामिल हैं. अमूल कंपनी गत चार वर्षों में 100 से अधिक उत्पादों को बाजार में उतार चुकी है. जिनमें मुख्य रूप से डेयरी आधारित उत्पाद शामिल हैं. मेहता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ‘हमारे पास 40 नए उत्पादों की एक श्रृंखला है. जोकि अगले दो वर्षों के लिए एक महीने में दो नए उत्पाद बाजार में उतारेगी.’ गौरतलब है कि अमूल ने इस वर्ष 33,150 करोड़ रुपये का टर्नओवर का लक्ष्य रखा है जो कि वर्ष 2020 में बढ़कर 40,000 करोड़ रु हो जाएगा.