पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद महंगाई का बोझ लोगों पर पड़ने लगा है. जहां एक तरफ पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इनकी बढ़ती कीमतों का असर रोजमर्रा के सामान पर भी पड़ना शुरू हो गया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.
आलम यह है कि आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं. सब्जियों के भाव की बात करें, तो भिंडी जो आमतौर पर 80 -100 रुपये प्रति किलो बिकती है. इसके अलावा गर्मी का मौसम आने के साथ नींबू भी 200 रुपये किलो को पार कर गया है. जहां नीबू के दाम अन्य सब्जियों के मुकाबले कम हुआ करते थे, वो आज आसमान को पार कर रहे हैं. बता दें कि मंडी में नींबू की थोक बिक्री 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. वहीं अगर फुटकर की बात करें, तो यह 10 रुपये नींबू हिसाब से बेचा जा रहा है.
इसके अलावा करेला, भिण्डी, लौकी व अन्य सब्जियों के दाम भी महंगाई को छू रहे हैं. बाजार में इन सब्जियों के दाम इतने बढ़ गये हैं कि आम आदमी के लिए सब्जी खरीदना मुश्किल हो रहा है.
इसे पढ़ें - Vegetables Price Hike! अब 200 रुपये में मिलेगा नींबू, जानें बाकी सब्जियों के दाम
सब्जियों के मंडी भाव (Market Price Of Vegetables)
इसके अलावा करेला 100 रुपये, गोभी 30 रुपये, टमाटर 50 रुपये, शिमला मिर्च 60 रुपये, बैंगन 40 रुपये, मशरूम 130 रुपये, गाजर 40 रुपये खीरा और अदरक 50 रुपये प्याज 40 रुपये तक आलू 30 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों की जिंदगी में भारी परेशानी खड़ी कर दी है. आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब होती जा रही हैं.
क्या है महंगाई का कारण (What Is The Reason Of Inflation)
दरअसल, गर्मी के मौसम की वजह से गांव से निकलने वाली सब्जी बाजार में नहीं पायी जा रही है, जिसका खमियाजा हम सभी को महंगाई के रूप में झेलना पड़ रहा है.