Onion Price In Delhi:देश में फिर एक बार प्याज की कीमतें ऊंचाई छूने लगी है. हर साल त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ प्याजों की कीमतों में उचाल देखने को मिलता है. इस समय शहरी इलाकों में प्याज की खुदरा कीमत लगभग 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस बार प्याज की कीमतें आम जमता के लिए समस्या ना बनें इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से काफी तैयारी की गई है. आज यानी 5 सितंबर 2024 से केंद्र सरकार 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आम जनता को मंहगाई से निजात दिलाने के लिए प्याज बेचेने जा रही है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज से 35 रुपये प्रति किलो प्याज कहां-कहां मिलने वाली है?
35 रुपये प्रति किलोग्राम बिकेगा प्याज
आज केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी, NCCF और नेफेड की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद ये मोबाइल वैन खुदरा दुकानों से भी सस्ती रेटों पर आम जनता को प्याज उपलब्ध कराएगी. केंद्र सरकार द्वारा प्याज आम लोगों के लिए सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय आपूर्ति में सुधार करने के साथ-साथ इसकी कीमतों को नियंत्रित करना भी है.
NCCF के पास प्याज का बफर स्टॉक
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस समय राजधानी दिल्ली में प्याज की प्रति किलोग्राम कीमत 60 रुपये है. NCCF के पास प्याज का बफर स्टॉक है, जिसे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों से सीधा खरीदा गया है. एनसीसीएफ अब इसी प्याज को आम जनता के लिए 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचेगा.
इन जगहों पर मिलेगी 35 रुपये किलो प्याज
दिल्ली-एनसीआर में आज 38 जगहों पर 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज को बेचा जाएगा. मोबाइल वैन के जरिए साउथ एक्सटेंशन, सीजीओ, कृषि भवन, एनसीयूआई कॉम्पलेक्स, द्वारका सेक्टर 1, रोहिणी सेक्टर 2, गुरुग्राम सिविल लाइन, आर.के.पुरम सेक्टर 10, जसोला, नंद नगरी ब्लॉक बी, यमुना विहार, मॉडल टाऊन, लक्ष्मी नगर, छतरपुर, महरौली, त्रिलोकपुरी, ब्रिटानिया चौक, नजफगढ़, मायापुरी, लोधी कॉलोनी, नहेरू प्लेस, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन, एनसीसीएफ ऑफिस सेक्टर 4, फिल्म सिटी, गौर सिटी नोएडा, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 1, अशोक नगर, नोएडा सेक्टर 62, बोटैनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स नोएडा, नोएडा सेक्टर 50, वसुंधरा (गाजियाबाद), इंदिरापुरम (गाजियाबाद), साहिबाबाद, नोएडा सेक्टर 19, नोएडा सेक्टर 58 और आम्रपाली सेक्टर 45 में प्याज को बेचा जाएगा.