चीन में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा दिया है. यह वायरस एक हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है, तो कई लोगों को अपनी चपेट में अभी भी ले रखा है, लेकिन अब यह वायरस दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चीन की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा आघात कर रहा है, जिसका असर भारत पर भी दिखाई देने लगा है. कहा जा रहा है कि अगर कुछ दिनों में चीन के हालात सामान्य नहीं हुए, तो भारतीय उद्योग जगत को कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
इन क्षेत्रों में आने लगी दिक्कतें
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने भारतीय उद्योग पर असर डालना शुरू कर दिया है. इस वक्त जिन क्षेत्रों में सबसे ज़्यादा दिक्कतें आने लगी हैं वो ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मा सेक्टर हैं. इसके अलावा बच्चों के खिलौने भी महंगे होने लगे हैं, तो वहीं कुछ दिनों में बाजार से खिलौने गायब भी हो सकते हैं. इसका बुरा प्रभाव यह है कि अब खिलौनों की कालाबाज़ारी होने लगी है, तो वहीं इसके ज़्यादा दाम भी वसूले जा रहे हैं.
भारत और चीन के बीच व्यापार
भारत और चीन के बीच कई क्षेत्रों को लेकर व्यापार किया जाता है. अगर साल 2018-19 की बात करें, तो इस साल दोनों देशों के बीच कुल मिलाकर 87 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था, इसमें सबसे ज़्यादा आयात शामिल है. बता दें कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, टेक्सटाइल जैसे कई उद्योग हैं, जो चीन से आयात होने वाले सामान के बिना अधूरे माने जाते हैं, लेकिन चीन में कोरोना वायरस के चलते यह आयात थमा हुआ है, जिसका असर अब बाजार में दिखने लगा है. इतना ही नहीं, चीन में कई फैक्ट्री बंद भी हो चुकी हैं. ऐसे में चीन से आयात होने वाले सामान पर असर पड़ना लाज़मी है.
अरब डॉलर में चीन से होने वाला आयात (2018-19)
-
इलेक्ट्रॉनिक्स (20.6)
-
मशीनरी (13.4)
-
ऑर्गेनिक केमिकल्स (8.6)
-
प्लास्टिक आइटम (2.7)
अरब डॉलर में भारत से होने वाला निर्यात (2018-19)
-
ऑर्गेनिक केमिकल्स (3.2)
-
मिलरल फ्यूल (2.8)
-
कॉटन (1.8)
-
ओर्स (1.2)
ये खबर भी पढ़ें: LPG Cylinder: आम आदमी को तगड़ा झटका, रसोई गैस सिलेंडर के दामों ने तोड़ा सालों का रिकॉर्ड