आजकल पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में अधिकतर लोग सीएनजी कारों (CNG cars) का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं. बता दें कि सीएनजी कारों की कीमत (CNG car price) सस्ती होती है. इसके साथ ही सीएनजी वाहन बचत भी कराते हैं. सीएनजी वाहन में लगभग 1 किलोमीटर का खर्च मात्र 1.5 रुपए आता है, जो कि डीजल और पेट्रोल की तुलना में बहुत कम है. अगर आप भी कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख रुपए से कम है, तो हम आपको 4 ऐसी सीएनजी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो कीमत और बचत, दोनों में माहिर हैं.
Maruti Suzuki S-Presso CNG
मारुति सुजुकी का यह सीएनजी मॉडल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध काराया गया है. इसमें LXi, LXi (O), VXi और VXi (O) शामिल हैं. इनकी शुरुआती कीमत लगभग 4.84 लाख रुपए रखी गई है. खास बात है कि इन मॉडल में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है.
ये खबर भी पढ़ें: Mahindra eXUV300 कार के लिए हो जाएं तैयार, जल्द लॉन्च होकर देगी Tata Nexon EV को टक्कर
Maruti Wagon R CNG
यह सीएनजी मॉडल LXI और LXI(O) वेरिएंट्स में उपलब्ध है. बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5.25 से 5.32 लाख रुपए रखी गई है. इसमें 1.0 लीटर तक के 3 सिलेंडर वाला BS6 इंजन लगाया गया है, जो 59 PS की मैक्सिमम पावर और 78 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Hyundai Grand i10 Nios CNG
यह CNG मॉडल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. पहली Magna और दूसरा शामिल हैं. बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 6.64 से 7.18 लाख रुपए तक है. इसमें 1197 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 68 HP की मैक्सिमम पावर देता है. इसके अलावा 4000 आरपीएम पर 95.12 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Hyundai Santro CNG
इस सीएनजी मॉडल की बात करें, तो यह भी 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है. पहला Magna और दूसरा Sportz है. इसकी कीमत लगभग 5.84 लाख रुपए से शुरू होकर 6.20 लाख रुपए तक जाती है. इसमें 1086 सीसी का इंजन लगा है, जो 5500 आरपीएम पर 59.17 HP की मैक्सिमम पावर का पीक टॉर्क जनरेट करता है, तो वहीं 4500 आरपीएम पर 85.31 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
ये खबर भी पढ़ें: Top Budget Cars: 3 लाख से कम कीमत में खरीदें ये 4 कार, माइलेज में सबसे आगे