1. Home
  2. विविध

रेलवे द्वारा ग्रुप -डी की 1 लाख भर्तियों में ये ख़ास बदलाव

रेलवे द्वारा RRC Group D, RRB NTPC और पैरामेडिकल की भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं. इन तीनों कैटेगरी के अंतर्गत होने वाली भर्ती प्रक्रिया में जो बदलाव किए हैं उसका नोटिफिकेशन रेलवे की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

मनीशा शर्मा

रेलवे द्वारा RRC Group D, RRB NTPC और पैरामेडिकल की भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं. इन तीनों कैटेगरी के अंतर्गत होने वाली भर्ती प्रक्रिया में जो बदलाव किए हैं उसका नोटिफिकेशन रेलवे की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआरसी ने नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 14.2 शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में एक और नया प्वॉइंट जोड़ा है. अब पीईटी दो चरणों में शुरू होगी.

पहले चरण में उम्मीदवारों को तय किए वजन को लेकर निश्चित दूरी तक जाना होगा. इस शारीरिक टेस्ट के बाद अगले चरण में दौड़ होगी. परीक्षार्थियों को कमर तक की ऊंचाई वाले एक प्लेटफॉर्म से एक रेत की बोरी को उठाना होगा और उसे उठाकर निश्चित दूरी तक पहुंचना होगा.

इसके साथ ही  RRB Group D में यह बदलाव किया गया है कि ग्रुप- डी नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 16.1 में एक एक्स्ट्रा प्वाइंट को भी जोड़ा गया है. इस प्वाइंट में यह लिखा है कि अगर आपके सर्टिफिकेट तथा मार्कशीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा है तो इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन (आवेदन) रजिस्ट्रेशन के समय रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह अपना रोल नंबर भी लिख सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये नोटिफिकेशन को चेक करें. नीचे दी वेबसाइट पर ग्रुप- डी के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Central Railway: www.rrcer.com

North Western Railway: www.nwr.indianrailways.gov.in

 Eastern Railway: www.rrcer.com

Southern Railway: www.rrcmas.in

 East Central Railway: www.rrcecr.gov.in

 South Central Railway: www.scr.indianrailways.gov.in

 East Coast Railway: www.rrcecor.org

 South Eastern Railway: www.ser.indianrailways.gov.in

 Northern Railway: www.rrcnr.org

South East Central Railway: www.secr.indianrailways.gov.in

North Central Railway: www.rrcald.org

South Western Railway: www.rrchubli.in

 North Eastern Railway: www.ner.indianrailways.gov.in

 Western Railway: www.rrc-wr.com

 Northeast Frontier Railway: www.nfr.indianrailways.gov.in

 West Central Railway: www.wcr.indianrailways.gov.in

English Summary: RRB GROUP -D CHANGES IN EXAM Published on: 20 March 2019, 03:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News