1. Home
  2. ख़बरें

Rabi crop: इस राज्य के किसान अभी ही कर लें ये जरूरी काम, नहीं होगा फसल नुकसान

उत्तराखंड के किसानों के लिए जरूरी खबर है. हम इस लेख में राज्य के किसानों को बताने जा रहे हैं कि इस मौसम में उन्हें अपनी फसलों में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

अनामिका प्रीतम
Agromet Advisory for uttarakhand farmers
Agromet Advisory for uttarakhand farmers

उत्तराखंड के किसानों के लिए राज्य मौसम विभाग ने एग्रोमेट एडवाइजरी जारी करते हुए जरूरी सलाह दी है. इसमें राज्य के किसानों को बताया गया है कि मौजूदा मौसम में कैसे वो अपनी फसलों की सुरक्षा करके ज्यादा उत्पादन लें सकते हैं. तो चलिए सिलसिलवार तरीके से इसकी पूरी जानकारी जानते हैं-

Agromet Advisory for uttarakhand farmers
Agromet Advisory for uttarakhand farmers

पहाड़ी क्षेत्र: ए.एम.एफ.यू. रानीचौरी के किसानों के लिए जरूरी सलाह

सामान्य सलाह -

शुष्क मौसम को देखते हुए किसानों को जरूरत के आधार पर सब्जियों की फसलों की सिंचाई करने की सलाह दी जाती है. रबी फसलों की बुवाई से पहले मिट्टी की जांच कर लेनी चाहिए. मृदा परीक्षण के लिए कृषि संस्थानोंकेवीके और कृषि विभाग से संपर्क करें.

मसूर - मसूर की बुवाई करनी चाहिए.

अमरनाथ - अमरनाथ की फसल की कटाई करें.

बरसीम - सिंचित क्षेत्रोंबरसीम में चारे के उत्पादन के लिए जई की बुवाई की जा सकती है.

जौ - जौ की बुवाई जारी रखें.

प्याज़ - नर्सरी में अधिक पानी देने से बचें. नर्सरी का नियमित निरीक्षण करें. यदि कोई भिगोना रोग के लक्षण देखे गए तो बाविस्टीन 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी से उपचारित करें.

Apple farming in Uttarakhand
Apple farming in Uttarakhand

सेब - चूहों की उपस्थिति के लिए बाग की निगरानी करें. पहली बर्फ गिरने से पहले चूहे पर नियंत्रण जरूरी है.

गेहूंगेहूं की बुवाई जारी रखें. बुवाई से पहले बीज को बाविस्टीन (2.5 ग्राम प्रति किलो बीज) से उपचारित करें. यदि खेत में दीमक का प्रकोप हो तो क्लोरपाइरीफोस 20 ईसी (4 मिली/किलोग्राम बीज) को बीज उपचार के रूप में प्रयोग करें और अंतिम जुताई के समय खेत में रेत के साथ भी लगाएं.

नाशपातीआजकल तिल/महल के पेड़ (हिमालयन नाशपाती/पाइरस पशिया) पर फल पक रहे हैं. तिल/महल के फलों से बीज निकालने के लिए फलों को इकट्ठा करके मंडुवा/झंगोरा के भूसे के साथ मिलाकर एक से डेढ़ महीने तक गड्ढे में दबा कर रखें.

पशुपालन- गाय के किसानों को सलाह दी जाती है कि वे रात के समय बोरे से ढककर बच्चों को ठंड से बचाएं और दिन के समय धूप दें.

ए.एम.एफ.यू-पंतनगर (उधम सिंह नगर और नैनीताल जिला) के किसानों के लिए अहम जानकारी

सामान्य सलाह

पशुओं को "गांठदार त्वचा रोग" से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाना चाहिएजो गायों और भैंसों में एक वायरल रोग है.

गेहूं

असिंचित अवस्था में गेहूँ की किस्मों जैसे- C 306, PBW 175, PBW 65, PBW 396, PBW 299, PBW 644 की बुवाई करनी चाहिए.

असिंचित अवस्था में गेहूँ की किस्मों जैसे- C 306, PBW 175, PBW 396, PBW 299, PBW 644 & WH 1080 की बुवाई करनी चाहिए. बुवाई के लिए गेहूं के प्रमाणित बीज का प्रयोग करना चाहिए. अप्रमाणित बीज की दशा में 2.5 ग्राम कार्बेन्डाजिम या 1.5 ग्राम टेबुकोनाजोल 2 डीएस प्रति किलो बीज बोने से पहले प्रयोग करना चाहिए.

सरसों

राईदेर से बोई गई तोरिया और पीली सरसों को फूल आने से पहले हल्की सिंचाई करनी चाहिए.

rabi season crops barley
rabi season crops barley

जौ

निम्न एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में जौ की फसल की बुवाई निम्न के अंतर्गत करनी चाहिए.

सेब

सेबनाशपातीआड़ूबेर आदि जैसे फलों के पेड़ों की गिरती पत्तियों को गड्ढे में इकट्ठा कर लेना चाहिए और संक्रमित पत्तियों को जलाकर नष्ट कर देना चाहिए.

काबुली चना

चने की बुवाई पूरी कर लेनी चाहिए. चने की छोटी दाने वाली किस्म जैसे-पंत जी-114, डीसीपी 92-3, जीएनजी-1581; मध्यम अनाज की किस्में जैसे- पंत जी-186; पूसा-256 और काबुली चना किस्म-पंत काबुली चना-1 जैसी बड़ी बीज किस्म का चयन किया जाना चाहिए.

गाजर

बावर और घाटी क्षेत्रों में गाजर की बुवाई इस महीने में की जा सकती है.

दाल

सिंचित अवस्था में इस माह में चनामसूर और मटर जैसी दलहनी फसल की बुवाई की जा सकती है. मसूर और मटर की सामान्य बुवाई नवंबर के पहले पखवाड़े में कर देनी चाहिए.

प्याज़

प्याज की स्थानीय किस्मों के बीजों की बुवाई नर्सरी में करनी चाहिए.

Agromet Advisory for uttarakhand farmers
Agromet Advisory for uttarakhand farmers

सब्जी 

बैंगन की फसल में निराई-गुड़ाई करके पके फलों को बाजार में भेजना चाहिए. लौकीकटी हुई लौकी (तोरी)खीराकरेला (करेला) उठाकर बाजार में बिक्री के लिए भेज देना चाहिए.

मध्य और ऊँची पहाड़ियों में फूलगोभी और बंदगोभी की रोपाई करनी चाहिए.

यदि देर से आने वाली फूलगोभी की पौध तैयार है तो इसकी रोपाई इसी माह कर देनी चाहिए. रोपाई के लिए 150 किलो एन, 80 किलो पी और 60 किलो के की सिफारिश की जाती हैजिसमें से नाइट्रोजन की आधी मात्राफॉस्फोरस और पोटाश की पूरी खुराक खेत की अंतिम जुताई के समय उपयोग की जानी चाहिए.

ए.एम.एफ.यू-रुड़की (हरिद्वारदेहरादून और पौड़ी जिलों के पहाड़ी क्षेत्र) के किसानों के लिए सलाह

चावल

जिस किसान के खेत में धान की फसल में काले या भूरे रंग की गांठ "झूठी स्मट" रोग होने की संभावना होवह फसल कटाई के समय पौधे के अधिक रोगग्रस्त भाग को तोड़कर खेत से दूर जला दें.

गन्ना

अच्छी उपज के लिए पतझड़ गन्ने की बुवाई अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक कर लेनी चाहिएताकि जिन किसान भाइयों ने अभी तक गन्ना नहीं बोया हैवे बुवाई कर सकें.

Agromet Advisory for uttarakhand farmers
Agromet Advisory for uttarakhand farmers

मक्का

शरद ऋतु मक्का की बुवाई के लिए अक्टूबर का अंतिम सप्ताह उपयुक्त हैइसलिए किसान भाई शरद मक्का की बुवाई कर सकते हैं.

पशुपालन

भैंस सर्दी आने से पहले पशुशाला की मरम्मत करवा लें. जानवर के बैठने की जगह को सूखा रखें.

नोट- उत्तराखंड के किसानों के लिए समेकित कृषि-मौसम विज्ञान परामर्श (Agro-Meteorological Advisory) मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा ए.एम.एफ.यू के सहयोग से जारी किया गया है. ये एग्रोमेट एडवाइजरी रानीचौरी, पंतनगर और रुड़की के लिए 01-11-2022 से 06-11-2022 तक मान्य हैं.

English Summary: Rabi crop: Farmers of this state should do this important work now, there will be no crop loss Published on: 04 November 2022, 03:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News