1. Home
  2. ख़बरें

अब सरकार किसानों को बिना उर्वरक खेती करने का देगी प्रशिक्षण, तैयार हुई स्कीम

अगर आप अपने खेत में अभी भी कैमिकल व कीटनाशक के जरिए फसल को उगा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, अब सरकार प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना (Prakritik Kheti Khushal Yojana) के माध्यम से किसानों को बिना उर्वरक खेती करना सिखाएगी.

लोकेश निरवाल
प्राकृतिक खेती के लिए मिलेगा प्रशिक्षण
प्राकृतिक खेती के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

देश में सरकार आए दिन किसानों को खेती-किसानी में नए-नए कार्य सिखाने के लिए योजनाएं चला रही है. जिससे वह आज के समय की आधुनिक खेती (modern agriculture) कर फसल से डबल मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना से मदद कर रही है.

आपको बता दें कि प्रदेश में इस योजना की समीक्षा कृषि सचिव राकेश कंवर ने की है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस योजना ने साल 2022-23 में 83 प्रतिशत तक अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है और बाकी बचे लक्ष्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. तो आइए आज की इस खबर में जानते हैं कि क्या है प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना और कैसे इसका लाभ किसानों को दिया जा रहा है?

प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना (Prakritik Kheti Khushal Yojana)

प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना किसान भाइयों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है. दरअसल, सरकार की इस योजना से खेत में केमिकल फर्टिलाइजर और कई तरह के कीटनाशक के इस्तेमाल को खत्म करने का काम किया जाता है. इस कार्य के लिए किसानों को योजना में शामिल किया जाता है और उन्हें इस संदर्भ में प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि वह फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकें. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को फसल पर होने वाले फर्टिलाइजर और कीटनाशक के नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. ये ही नहीं इस योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक रूप से मदद भी की जाती है.

प्रदेश के 10 लाख किसानों को शामिल करने का लक्ष्य

प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना में सरकार प्रदेश के करीब 10 लाख किसानों को शामिल करेगी. इसके अलावा अधिकारियों का यह भी कहना है कि प्रदेश में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी किसान अपने खेत में केमिकल फर्टिलाइजर और कीटनाशक का इस्तेमाल नहीं करें. क्योंकि इनके उपयोग से खेत की उर्वरक क्षमता क्षीण होती जाती है, जिससे आगे चलकर किसानों को बेहद नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: मात्र 20 रुपये में करें 2 लाख का बीमा, ऐसे करें आवेदन

योजना का फायदा

  • इससे राज्य के किसानों को कई गुणा अधिक लाभ प्राप्त होगा.

  • खेती की मृदा प्रदूषण में कमी देखने को मिलेगी.

  • इस योजना के चलते किसान आत्मनिर्भरबनेंगे.

  • साथ ही उनकी आय के कई नए रास्ते भी तैयार होंगे.

English Summary: Now the government will give training to the farmers to do farming without fertilizers, the scheme is ready Published on: 12 January 2023, 07:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News