1. Home
  2. ख़बरें

खरबूजे के बीज से मालामाल हो रहा है इंदौर

खरबूजे की पैदावार के लिए मशहूर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के लक्ष्मीपुरा किसान लोगों को मुफ्क में तरबूज खाने के लिए खुला ऑफर दे रहे है. दरअसल इनको खरबूजे से ज्यादा इनके बीज से मतलब है. इनके लिए खरबूजे के बीज बेहद ही खास है. इनका दाम खरबूजे से 10 से 20 गुना ज्यादा है. यही वजह है कि वहां पर खरबूजा मिट्टी के मोल के भाव में भी नहीं मिल पाता है. यहां मध्यप्रदेश के इंदौर में खरबूजे के बीज की बहुत ही अधिक मांग है. यहां पर 150 से 200 रूपये किलोग्राम का भाव मिल रहा है.

किशन
Seed

खरबूजे की पैदावार के लिए मशहूर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के लक्ष्मीपुरा किसान लोगों को मुफ्क में तरबूज खाने के लिए खुला ऑफर दे रहे है. दरअसल इनको खरबूजे से ज्यादा इनके बीज से मतलब है. इनके लिए खरबूजे के बीज बेहद ही खास है. इनका दाम खरबूजे से 10 से 20 गुना ज्यादा है. यही वजह है कि वहां पर खरबूजा मिट्टी के मोल के भाव में भी नहीं मिल पाता है. यहां मध्यप्रदेश के इंदौर में खरबूजे के बीज की बहुत ही अधिक मांग है. यहां पर 150 से 200 रूपये किलोग्राम का भाव मिल रहा है. इसीलिए फिलहाल इसका बीज 20 क्विंटल तक आ रहा है. यह बीज इंदौर से निर्यात किया जाता है. यहां के बांसवाड़ा जिले में माही नदी पर बने बांध के कैंचमेंट एरिया में खरबूजे की बढ़िया पैदावार होती है.

बीजों को सुखाकर मुफ्त में खिला रहे

इस बार खरबूजे की बेहतर फसल होती है.मगर यहां किसानों को खरबूजे से ज्यादा इसके बीज लाभ दे रहे है. इसीलिए किसान स्वयं खरबूज लोगों को मुफ्त में खाने का ऑफर दे रहे है. दरअसल वह सबसे पहले इन खरबूजों के अंदर के बीज को निकाल देते है. इसके लिए वह एक प्रचार प्रसार अभियान भी चला रहे है और लोगों को इसके बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है. यहां रास्ते में जो भी मुसाफिर आते जाते है वह यहां के मुफ्त में तरबूज का लुफ्त उठाते है. किसान हीरालाल और गुनाराम का कहना है कि खरबूजा 10 से 15 रूपये किलों बिकता है. इसका बीज 200 रूपये किलोग्राम है. किसान सबसे पहले इसको सुखाने का काम करते है और इंदौर भेज देते है.

seed

खरबूजे के बीज है बेहद लाभदायक

खरबूजे के बीजों का सूखे मेवे के रूप में इस्तेमाल होता है. सबसे खास बात तो मिठाईयों का है.इसके बीज से मिठाई काफी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाती है. इसके बीज में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है. यह दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. इसमें अधिक मात्रा में विटामिन ए, सी और ई पाया जाता है. खरबूजे के बीज में ऐसे मिनरल्स होते है, जो एसिडिटी खत्म करने के साथ पाचन प्रक्रिया दुरस्त रखते है. टाइप 2 डायबिटीज में खरबूजे का बीज काफी लाभकारी होता है. खरबूजे मगज में 3.6 प्रतिशत प्रोटीन होता है. इंदौर में इनकी बहुत मांग होती है इनकी काफी सफाई होती है और विदेश में छिले हुए बीज का निर्यात होता है.

English Summary: Melon seeds from Indore are being made Published on: 27 June 2019, 03:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News