1. Home
  2. ख़बरें

हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर योजनाओं की भरमार, पढ़िए पूरी खबर

झारखंड में महागठबंधन की सरकार को 1 साल पूरा होने जा रहा है. इस दौरान राज्य की हेमंत सरकार ने किसान, मजदूर समेत आम आदमी के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है. इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप भी दे दिया गया है.

कंचन मौर्य
Government of Jharkhand

झारखंड में महागठबंधन की सरकार को 1 साल पूरा होने जा रहा है. इस दौरान राज्य की हेमंत सरकार ने किसान, मजदूर समेत आम आदमी के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है. इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप भी दे दिया गया है. मुख्य कार्यक्रम 29 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. इस दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और नई योजनाओं की लांचिंग की जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने सरकार के 1 साल पूरा होने पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समारोहों की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें सभी अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश भी दिए गए हैं. उनका कहना है कि कोविड-19 को लेकर राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समारोह के आयोजन में दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए.

2 घंटे का होगा मुख्य कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो समारोह का आयोजन दो स्तरों पर हो रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य स्तरीय समारोह होगा, तो वहीं जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय समारोह आयोजित होंगे. राज्यस्तरीय समारोह दिन में 12:30 से 2:30 तक चलेगा. इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य स्तरीय समारोह से सभी जिले लाइव जुड़े रहेंगे. इसके अलावा रांची के मोरहाबादी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री 1458.95 करोड़ रुपए की 19 योजनाओं का उद्घाटन, 1091.92 करोड़ रुपए की 11 योजनाओं का शिलान्यास और 15 नई योजनाएं लांच करेंगे. खास बात यह है कि इन योजनाएं में राज्य के किसानों के लिए मुख्य योजनाएं लांच की जाएंगी.  

उद्घाटन के लिए प्रस्तावित योजनाएं

  • गिरिडीह शहरी जलापूर्ति योजना

  • राज्य के 23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का डिजिटल उद्घाटन

  • खूंटी जिले के फुदी में नवनिर्मित सहकारी प्रबंध/प्रशिक्षण संस्थान भवन

  • देवघर के सारठ में डेयरी प्लांट

  • पूर्वी सिंह के बहरागोड़ा में ग्रिड सब स्टेशन

  • सरायकेला के नीमडीह में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय

  • 90 विद्यालय एवं सक्रवाल भवन का डिजिटल उद्घाटन

  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर, आदित्यपुर

  • 38 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन

  • समाहरणालय हजारीबाग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

  • चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना

  • नगर निगम भवन रांची

  • कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर

  • जुपमी भवन

  • चांडिल और सरायकेला खरसावां में अनुमंडल कोर्ट

  • चांडिल और सरायकेला खरसावां अनुमंडल कोर्ट के लिए क्वार्टर

  • हजारीबाग के बरही अनुमंडल में उपकारा का उद्घाटन

  • खूंटी, चतरा, लोहरदगा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग में राजकीय पॉलिटेक्निक

  • बीआइटी सिंदरी में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन

शिलान्यास के लिए प्रस्तावित योजनाएं

  • रांची के धुर्वा में नेहरू पार्क का नवीकरण एवं सौंदर्यीकरण योजना

  • रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज दो

  • रांची जिले के बरहे, बिजुपाड़ा में फार्मा पार्क

  • धनबाद जिले के निरसा में लेदर पार्क

  • स्फूर्ति योजना के तहत लोहरदगा के कुडू में रिमी महानी, प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड रांची के बुंडू में बैदिक लाह फाउंडेशन और रामगढ़ के लारी में स्वावलंबी सहकारी समिति

  • पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग

  • इको टूरिज्म सर्किट

  • 12 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल शिलान्यास

  • चाईबासा में राजकीय फार्मेसी संस्थान

  • गुमला के पालकोट एवं कामडारा तथा लातेहार के बरवाडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

  • रांची के सिमलिया, खूंटी के फुदी,  रामगढ़ के कैथा, इंडिका के बानो दुमका के शिकारीपाड़ा और गिरिडीह के अकदोनी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

  • साहिबगंज के बरहेट, जामताड़ा के नारायणपुर और रांची के इरबा सिकिदिरी में विद्युत ग्रिड सब स्टेशन

लांच के लिए प्रस्तावित योजना

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख लाभुकों का गृह प्रवेश

  • कृषि ऋण माफी योजना

  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना

  • झारखंड पर्यटन नीति 2020

  • झारखंड खेल नीति 2020

  • ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और साझा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

  • महिला हेल्पलाइन नंबर 181*

  • सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना

  • डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम

  • झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति के 10 प्रतिभावान छात्रों को विदेश में स्थित अग्रणी विश्वविद्यालयों में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना

  • जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र के लिए सर्विस डिलीवरी योजना

  • अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षण फार्मूला तय करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन

  • खिलाड़ी कल्याण कोष योजना के तहत सात खिलाड़‍ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना

  • झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड का विवरण

  • 81 चिकित्सा पदाधिकारी और 68 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देना

  • झारखंड लोक सेवा आयोग से अनुशंसित 299 चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र

  • राज्य के 25 विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में परिवर्तन करना

  • प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत 3 हजार लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति एवं वितरण

  • खिलाडिय़ों की सीधी नियुक्ति के तहत नियुक्ति पत्र का वितरण

  • झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन का प्रबंधन अगले पांच वर्ष के लिए विस्तारित करने को लेकर राज्य सरकार एवं एनडीडीबी के बीच एमओयू.

English Summary: Many schemes will be launched on completion of one year of Hemant government of Jharkhand Published on: 26 December 2020, 03:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News