1. Home
  2. ख़बरें

UAE में 17वें अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन

17वां अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन और प्रदर्शनी, भारत का सबसे बड़ा कृषि आदान व्यापार शो 16 से 17 फरवरी 2023 को दुबई में आयोजित किया जा रहा है.

KJ Staff
कृषि जागरण के एडिटर एंड चीफ एम सी डोमिनिक 17वें अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन में बातचीत करते हुए
कृषि जागरण के एडिटर एंड चीफ एम सी डोमिनिक 17वें अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन में बातचीत करते हुए

दुबई-यूएई में भारत का सबसे बड़ा कृषि आदान व्यापार शो 17वां अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन और प्रदर्शनी (ICSCE) का आयोजन किया जा रहा है. जो कि आज यानि 16 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला है.

UAE में 17वें अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन
UAE में 17वें अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन

बता दें कि आईसीएससीई (International Crop-Science Conference & Exhibition) एक सबसे बड़ा और एकमात्र कृषि इनपुट है. इसमें फंगिसाइड्स, हर्बिसाइड्स, कीटनाशक, एग्रोकेमिकल्स और एपीआई, उर्वरक, एग्रोकेमिकल पैकेजिंग, बीज आदि में विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा. यह इवेंट पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एंड फॉर्म्युलेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (PMFAI) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. तो वहीं इस आयोजन में कृषि जागरण भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है.

UAE में 17वें अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन
UAE में 17वें अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन

सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास

दुबई में आयोजित यह शो वितरकों, आपूर्तिकर्ताओं, अनुसंधान एवं विकास अधिकारियों, तकनीकी अधिकारियों, निर्माताओं, सलाहकारों, निर्यातकों, आयातकों, कृषिविदों, अनुसंधान संस्थानों, वैज्ञानिकों, व्यापारियों, पत्रकारों, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और सहकारी समितियों, उद्यम पूंजीपतियों, किसान और डीलर एवं कृषि आदानों के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों को एक साथ एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान कर रहा है.

इस कार्यक्रम में एक साथ PMFAI-SML वार्षिक एग्केम पुरस्कार समारोह होगा, जिसमें भारत के उभरते वैश्विक लीडर्स को जानने का मौका मिलेगा.

UAE में 17वें अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन
UAE में 17वें अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन
English Summary: india's biggest agri inputs trade show, 17th international agronomy conference and exhibition organized in UAE Published on: 16 February 2023, 12:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News