1. Home
  2. ख़बरें

CSIR-CMERI ने बनाया रोबोटिक डिवाइस, कोरोना मरीजों की देखभाल के साथ लेता है टेस्ट सैम्पल

हाल ही में औषधीय फसलों की नई किस्मों को किसानों तक पहुंचाने वाले CSIR की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आयी है. दरअसल CSIR-CMERI ने एक अस्पताल देखभाल सहायक रोबोटिक उपकरण (HCARD) विकसित किया है.

सुधा पाल

हाल ही में औषधीय फसलों की नई किस्मों को किसानों तक पहुंचाने वाले CSIR की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आयी है. दरअसल CSIR-CMERI ने एक अस्पताल देखभाल सहायक रोबोटिक उपकरण (HCARD) विकसित किया है. इस Hospital Care Assistive Robotic Device (HCARD), रोबोटिक डिवाइस के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मरीजों को दवाइयां मुहैया कराने की और मरीज से नमूने एकत्र करने या रोगी को भोजन उपलब्ध कराने की सुविधा मिलती है. इसमें कई एडवांस फीचर भी जोड़े गए हैं. यह डिवाइस स्वायत्त मोड के साथ-साथ नेविगेशन के मैनुअल मोड में भी काम करता है.

आपको बता दें कि संस्थान द्वारा तैयार किया गया यह HCARD स्वास्थ्य पेशेवरों और रोगियों के बीच की दूरी मेन्टेन करने में मददगार साबित है. ऐसे में कॉरोनकाल में COVID 19 से जूझ रहे मरीजों के साथ मेडिकल स्टाफ के लिए भी यह एक  बड़ी राहत है.

ऐसा कंट्रोल किया जाता है रोबोटिक डिवाइस एचसीएआरडी

डिवाइस को एक नियंत्रण केंद्र के साथ नर्सिंग बूथ द्वारा नियंत्रित और मॉनिटर किया जाता है. इसमें कई ख़ास बातें हैं, जैसे:

  • पथ प्रदर्शन (Navigation)

  • रोगियों को दवा और भोजन उपलब्ध करने और उनसे नमूने इकट्ठा करने के लिए दराज सक्रियण (Drawer Activation)

  • ऑडियो विजुअल कम्युनिकेशन (Audio Visual Communication)

ये है डिवाइस की लागत

सीएसआईआर-सीएमईआरआई के निदेशक प्रोफेसर हरीश हिरानी ने कहा कि हॉस्पिटल केयर असिस्टेंट रोबोटिक डिवाइस, फ्रंटलाइन हेल्थकेयर के अधिकारियों के लिए बहुत प्रभावी साबित होगा. यह कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के साथ काम कर रहे सभी डॉक्टर, नर्स, और बाकी मेडिकल स्टाफ को संक्रमण होने के खतरे से बचाएगा. हरीश हिरानी ने इस डिवाइस में आने वाले खर्च का जिक्र करते हुए बताया कि डिवाइस की लागत 5 लाख रुपये से कम है. इसके साथ ही इसका वजन 80 किलोग्राम से कम है.

क्या है इस रोबोटिक डिवाइस की खासियत? (features of robotic device)

  • स्वायत्त मोड या आईआर ब्लास्टर संचालित रिमोट तंत्र के माध्यम से नेविगेशन

  • सभी 6 दराज में यूवी-सी कीटाणुशोधन

  • यह अत्यधिक संक्रामक रोगों के मामले में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और रोगियों के बीच सीधे संपर्क को तोड़ता है

  • 24x7 संचालन

  • द्वि-दिशात्मक ऑडियो और वीडियो संचार (Bi-Directional Audio and Video Communications )

  • एक व्यापक निष्फल वातावरण में खाद्य पदार्थों, दवाओं, चिकित्सा परीक्षण उपकरणों, फाइलों, पीपीई आदि का परिवहन

  • रिमोट ऑपरेशन के लिए दूरी / रेंज- 5 कि.मी.

  • एक बार में 4 घंटे तक चलती है बैटरी

English Summary: Hospital Care Assistive Robotic Device developed by csir cmeri against corona with special features Published on: 29 April 2020, 03:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am सुधा पाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News