1. Home
  2. बागवानी

Thai Apple Plum Cultivation: यह फल चमकाएगा किसानों की किस्मत, कम बजट में होगी खेती, मुनाफा भी होगा डबल

Thai Apple Plum Cultivation: किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए थाई एप्पल बेर की खेती किसी वरदान से कम नहीं हैं. दरअसल, इस फल की बागवानी सिर्फ छ: महीने में ही पूरी तरह से पककर एक बीघा खेत से लगभग 100 किलो तक फलों का उत्पादन देती है. यहां जानें इसकी खासियत-

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल

Thai Apple Plum: बागवानी किसानों के लिए थाई एप्पल बेर की खेती आय में इजाफा करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. दरअसल, थाई एप्पल बेर को विदेशी फलों में शामिल किया जाता है. जो दिखने में एक दम सेब की तरह होता है और स्वाद में बेर के जैसा होता है. थाई एप्पल बेर के एक ही फल का वजन लगभग 4 ग्राम से लेकर 120 ग्राम के बीच होता है. जिसकी बाजार में अच्छी कीमत सरलता से किसान को मिल जाती है. ऐसे में अगर आप थाई एप्पल बेर की बागवानी करते हैं, तो आप इससे अच्छी मोटी कमाई सरलता से कर सकते हैं. थाई एप्पल बेर की खेती/ Thai Apple Plum Cultivation 6 महीने के अंदर ही पूरी तरह से पककर एक बीघा खेत से करीब एक क्विंटल तक उत्पादन देने लगती है.

बता दें कि थाई एप्पल बेर की बागवानी/ Thai Apple Plum Gardening करना बहुत ही सरल है. इसके अलावा इसकी देखभाल के लिए भी आपको अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि इसमें रोग प्रतिरोधक की क्षमता होती है. ऐसे में आइए थाई एप्पल बेर की खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं-

थाई एप्पल बेर के लिए मिट्टी/ Soil for Thai Apple Plum

थाई एप्पल बेर की खेती वैसे तो हर एक तरह की मिट्टी में की जा सकती है. लेकिन बुलई दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. किसान को अपने खेत में इस बेर की खेती गराफ्टिंग विधि से करनी होती है. इसकी खेती किसान साल में दो बार कर सकते हैं. फरवरी से मार्च महीने और जुलाई से अगस्त महीने में की जा सकती है.

थाई एप्पल के लिए खेत की तैयारी/ Field Preparation for Thai Apple

खेत में थाई एप्पल बेर के पौधे लगाने से पहले खेत में पांच मीटर की दूरी पर दो-दो फीट लंबाई-चौड़ाई वाले वर्गाकार गड्ढों की खुदाई करनी चाहिए. फिर इन गड्ढों में 20 से 25 किलो अच्छी सड़ी हुई गोबर खाद, कंपोस्ट खाद, नीम की खली और अन्य पोषक तत्व को अच्छे से मिलाकर गड्ढे को भर देना चाहिए.

थाई एप्पल बेर के पौधों की रोपाई/ Transplanting Thai Apple Plum Plants

थाई एप्पल बेर की बागवानी से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसान को ग्राफ्टिंग विधि या कलम विधि के इस्तेमाल से पौधे तैयार किए जाते हैं. इन पौधों को फिर एक बीघा खेत में लगभग 15 फीट की दूरी के हिसाब से रोपाई करनी चाहिए. इसी तरह से आप एक बीघा खेत में आराम से 80 पौधे तक लगा सकते है.

थाई एप्पल बेर की खेती में लागत और मुनाफा

नर्सरी में आपको एक थाई एप्पल बेर का पौधा/ Thai Apple Plum Plant लगभग 30 से 40 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगा. ऐसे में 80 पौधों की लागत लगभग 3000 रुपये के आस-पास आएगी.

ये भी पढ़े: थाई एप्पल बेर की खेती कर पाएं ज्यादा मुनाफा, जानिए तरीका

वहीं, थाई एप्पल बेर की हाइब्रिड किस्म के पौधे जल्दी वृद्धि करते हैं, जो कि 6 महीने में ही फल देने लग जाते हैं. इसका पौधा एक वर्ष का होने पर लगभग 20 से 25 किलो फल उत्पादन देता है एवं इसके बाद हर साल किसान 50 से 100 किलो तक फल प्राप्त कर सकते हैं. थाई एप्पल बेर की बाजार कीमत लगभग 50 रुपये प्रति किलो तक है.

English Summary: thai apple plum cultivation gives a ripe yield of about 100 kg of fruits from one bigha field thai apple gardening Published on: 02 December 2023, 06:18 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News