1. Home
  2. बागवानी

Home Gardening: घर में उगाएं मसालों के ये बेहतरीन पौधे, यहां जानें गमले में लगाने का सही तरीका

Kitchen Gardening: अगर आप भी अपने घर में किचन गार्डनिंग करके अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप अपने घर में लहसुन, तेजपत्ता, धनिया और हरी मिर्च के पौधे को आसानी से लगा सकते हैं. इन्हें लगाने के लिए आपको किसी तरह के खास स्थान का भी चयन नहीं करना है. ऐसे में आइए जानते हैं इन पौधे को गमले में लगाने का सही तरीका क्या है-

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
मसाले के पौधों को गमले में लगाने का सही तरीका (Image Source: Pixabay)
मसाले के पौधों को गमले में लगाने का सही तरीका (Image Source: Pixabay)

Home Gardening: आज के समय में गांव और शहरों दोनों में ही किचन गार्डनिंग बहुत ही तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. घर में आसानी से गार्डनिंग करके कुछ लोग हर महीने इसे हजारो-लाखों की कमाई भी कर रहे हैं. किचन गार्डनिंग के लिए आपको कोई खास जगह का भी चयन करने की जरूरत नहीं होती है. इसे शुरू करने के लिए आप अपने आंगन, टैरेस या फिर अपनी बालकनी से भी किचन गार्डनिंग करना शुरू कर सकते हैं. लोगों के द्वारा किचन गार्डनिंग में सबसे अधिक सब्जियां, और मसालों को उगाया जाता है. क्योंकि बाजार में इसकी मांग और कीमत दोनों ही अधिक होती है.

अगर आप भी अपने घर से किचन गार्डनिंग शुरू कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए घर पर आसानी से उगाएं जाने वाले कुछ बेहतरीन मसाले लहसुन, तेजपत्ता, धनिया और हरी मिर्च की जानकारी लेकर आए हैं. ऐसे में आइए इन मसालों के बारे में विस्तार से जानते हैं-

घर में लगाएं मसाले के ये टॉप चार बेहतरीन पौधे

लहसुन/ Garlic

यह एक तरह का औषधीय मसाला होता है. सर्दी के सीजन में इसके सेवन से कई तरह की बीमारियां पास नहीं आती है. लहसुन में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. अगर आप इसे अपने घर पर उगाना चाहते हैं, तो आप इसे सरलता से उगा सकते हैं, इसके लिए आपको ट्रे या गमले में मिट्टी को डालकर उसमें लहसुन को डाल देना है. इस तरह से करीब चार महीने के अंदर ही आप अपने गमले से लहसुन की उपज प्राप्त कर सकते हैं.

तेजपत्ता/ Bay leaf

सब्जियों व दाल का स्वाद बढ़ाने के लिए तेजपत्ता सबसे अहम भूमिका निभाता है. तेजपत्ता का पौधा घर में उगाने के लिए  आपका गमला थोड़ा बढ़ा होना चाहिए. ताकि इसका पौधा अच्छे से विकसित हो सके. इसके पौधे के आप बाजार से खरीदकर अपने गमले में लगा दें, जो कुछ ही महीनों में आपको अच्छी उपज देना शुरू कर देंगा.

धनिया/ Coriander

धनिया का इस्तेमाल लगभग हर एक सब्जी में किया जाता है. खासतौर पर धनिया की हरी चटनी में खूब चाव के साथ खाया जाता है. इसके पौधे को भी आप गमले में आसानी से उगा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि धनिया के पौधे से अच्छी उपज पाने के लिए समय-समय पर सिंचाई जरूर करें. धनिया के पौधे के आप बाजार या फिर नर्सरी से भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में ऐसे करें अपने घर के पौधों की सुरक्षा, यहां जानें आसान और प्रभावी तरीके

हरी मिर्च/ Green Chilly

हरी मिर्च को भी आप सब लोग अपने घर में आसानी से उगा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले गमले की मिट्टी को अच्छे से गीला कर देना है, इसके बाद हरी मिर्च का पौधा गमले में लगाए. फिर इसे आपको पानी देकर धूप में रख देना है. ताकि यह सही से विकसित हो सके.

English Summary: grow garlic bay leaves coriander and green chilli spice plants at home correct way to plant trees Published on: 03 December 2023, 01:00 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News