1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

आखिर क्या है दलित बंधु योजना जिसके बारे में जानने के लिए पंजाब से तेलंगाना पहुंची टीम

दलित बंधु योजना इन दिनों काफी चर्चा में है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस योजना की सराहना कर रहे हैं. आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानें.

मुकुल कुमार
मुकुल कुमार
दलित बंधु योजना के तहत लोगों को मिलता है यह फायदा
दलित बंधु योजना के तहत लोगों को मिलता है यह फायदा

पंजाब की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री बलजीत कौर शनिवार को दलित बंधु योजना के बारे में जानने के लिए अपने राज्य के आईएएस अधिकारियों के साथ तेलंगाना के थुरकापल्ली मंडल के वासलमारी गांव पहुंची. इस गांव में उन्होंने योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की. यहां बलजीत कौर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा शुरू की गई दलित बंधु योजना की जमकर तारीफ की. साथ ही इस योजना को पूरे देश के लिए आदर्श बताया.

पंजाब में शुरू होगी इस तरह की योजना

बलजीत ने कहा कि दलितों के कल्याण के लिए वह अपने राज्य में भी दलित बंधु जैसी योजना शुरू करेंगी. इससे पहले वह इस योजना के बारे में सबकुछ जानना चाहती हैं. बलजीत कौर ने लाभार्थियों से दलित बंधु योजना के तहत लाभ मिलने से पहले और बाद में उनकी आय व रहने की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की. वह व्यवसाय सहित विभिन्न क्षेत्रों में दलितों द्वारा सुनाई गई सफलता की कहानियों से काफी प्रभावित हुईं. तो आइए जानें तेलंगाना में आखिर क्या है दलित बंधु योजना.

दलितों की खत्म होगी गरीबी

मुख्यमंत्री केसीआर ने 4 अगस्त, 2021 को वासलमारी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दलित बंधु योजना की घोषणा की थी. इसके तहत गांव में कुल 76 दलित परिवारों को 7.60 करोड़ की राशि देकर इस योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र दलित परिवार को बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये की राशि दी जाती है.

यह भी पढ़ें- 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, सेविंग के साथ होगी 2500 रुपये की मोटी कमाई

इससे दलित परिवार कोई भी व्यापार शुरू कर सकता है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य दलित परिवारों को गरीबी से मुक्त कराने के साथ सशक्त बनाना है. इन पैसों से दलित परिवार अपने जीवन को बेहतर बना सकता है. वहीं, देशभर में इस योजना की सराहना हो रही है. पंजाब के साथ कई अन्य राज्य इस तरह की योजना शुरू करने पर विचार कर रहे हैं.

English Summary: Punjab team in Telangana to study Dalit Bandhu scheme Published on: 18 June 2023, 02:24 IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News