1. Home
  2. विविध

सरकार की ये योजनायें आपको काफी लाभ पहुंचा सकती है...

सुरक्षित निवेश के लिए लोग अकसर सरकारी योजनाओं में निवेश करते हैं. सबसे ज्यादा इस्तेमाल पोस्ट ऑफिस का होता है. बहुत सारे लोग सरकार की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. इसके लिए अकसर वह यही सोचते रहते हैं कि आखिर कहां और किस योजना में निवेश किया जाए. उन्हें इस बात की जानकारी चाहिए होती है कि किस योजना में कितना ब्याज मिलेगा.

सुरक्षित निवेश के लिए लोग अकसर सरकारी योजनाओं में निवेश करते हैं. सबसे ज्यादा इस्तेमाल पोस्ट ऑफिस का होता है. बहुत सारे लोग सरकार की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. इसके लिए अकसर वह यही सोचते रहते हैं कि आखिर कहां और किस योजना में निवेश किया जाए. उन्हें इस बात की जानकारी चाहिए होती है कि किस योजना में कितना ब्याज मिलेगा.

सरकार की स्माल सेविंग्स स्कीम (छोटी बचत योजनाओं) पर क्या ब्याज दर चल रहा है. ऐसी ही जानकारी यहां पर दी जा रही है. गौरतलब है कि इन सभी योजनायों पर सरकार हर तिमाही ब्याज दर (इंटरेस्ट रेट) बदल सकती है. यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह कब इसमें बदलाव करे. स्पष्ट कर दें कि यह जरूरी नहीं कि सरकार हर तिमाही में बदलाव करे. वर्तमान में जो ब्याज दरें चल रही हैं उसके हिसाब से पाठकों को जानकारी दी जा रही है.

एक और बात गौर करने की है कि पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि खातों के अलावा पुराने खातों कर इस ब्याज दर में बदलाव का कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसकी घोषणा सरकार करती रहती है. कुछ खाते ऐसी भी हैं जिनपर बदली दरों का असर नहीं पड़ता है. वे खाता खोलते समय जिस ब्याज दर पर तय हुए थे, वे खाते की वैधता तक उसी ब्याज दर चलते रहते हैं. 


12 योजनाओं के बारे में जानकारी

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund (PPF interest Rate) : 7.6% प्रतिवर्ष

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme Interest Rate) : 8.1% प्रतिवर्ष

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme Interest Rate): 8.3% प्रतिवर्ष

डाकघर मासिक आय खाता (Post Office Monthly Income Scheme Interest Rate): 7.3% प्रतिवर्ष

राष्ट्रीय बचत पत्र (National Savings Certificate (NSC) Interest Rate) : 7.6% प्रतिवर्ष

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra (KVP) Interest Rate) : 7.3% प्रतिवर्ष

डाकघर बचत खाता (Post Office Savings Account  Interest Rate) : 4.0% प्रतिवर्ष

एक वर्षीय जमा खाता (one year Time Deposit Interest Rate) : 6.6% प्रतिवर्ष

2 वर्षीय जमा खाता (2 year Time Deposit Interest Rate) : 6.7% प्रतिवर्ष.

3 वर्षीय जमा खाता (3 year Time Deposit Interest Rate) : 6.9% प्रतिवर्ष

5 वर्षीय जमा खाता (5 year Time Deposit Interest Rate) : 7.4% प्रतिवर्ष

5-वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता (5 year Recurring Deposit Interest Rate): 6.9% प्रतिवर्ष

English Summary: small scheme Published on: 16 April 2018, 04:17 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News