1. Home
  2. खेती-बाड़ी

ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार

Cherry Tomato-2 ki Kheti : अगर आप टमाटर की खेती करते हैं और इस खेती से अच्छी पैदावार के साथ मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2/Pusa Golden Cherry Tomato-2 की किस्म को लेकर आए हैं. टमाटर की इस किस्म को ICAR के द्वारा विकसित किया गया है.

लोकेश निरवाल
पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की खेती/Pusa Golden Cherry Tomato-2 ki kheti
पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की खेती/Pusa Golden Cherry Tomato-2 ki kheti

Cherry Tomato-2 ki Kheti:  टमाटर की खेती करने वाले किसानों के लिए पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की खेती/Pusa Golden Cherry Tomato-2 ki kheti काफी लाभदायक है. दरअसल, इस टमाटर की किस्म को पूसा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के द्वारा विकसित किया गया है. चेरी टमाटर/Cherry Tomato खासतौर पर सलाद में कच्चा खाने के लिए काफी इस्तेमाल में किया जाता है. चेरी टमाटर का रंग  गहरे लाल, गुलाबी, पीले और हल्के सुनहरे रंग के होते हैं. देश-विदेश के बाजार में इस किस्म के टमाटर की मांग काफी अधिक होती है. ऐसे में अगर देश के किसान अपने खेत में चेरी टमाटर की खेती/Cherry Tomatoes Cultivation करते हैं, तो वह कम समय में अधिक मोटी कमाई कर सकते हैं.

वही, अगर हम चेरी टमाटर/ Cherry Tomatoes के आकार की बात करें, तो इस किस्म के टमाटर गोल, आयताकार और नाशपाती के आकार में होते हैं. पूसा गोल्डन चेरी टमाटर- 2 पोषक तत्वों से भरपूर है. इसके फलों में काफी अधिक रस पाया जाता है. ऐसे में आइए पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की खेती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं...

पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

टमाटर की इस किस्म से अच्छा उत्पादन के लिए गर्म जलवायु के साथ-साथ नमी युक्त बलुई दोमट मिट्टी जिसका पी.एच मान 6-7 को उपयुक्त माना जाता है.

रोपाई से पहले खेतों में लगभग 20-25 मीट्रिक टन प्रति हैक्टर गोबर की खाद/ Gobar Ki Khad के अलावा 80 किग्रा. फॉस्फोरस, 90 किग्रा. पोटाश तथा 150 किग्रा. नाइट्रोजन का एक तिहाई रोपण के समय और शेष पौधे के बड़े होने के बाद 25 दिनों के अंतराल पर उपयोग की जानी चाहिए.

इसका रोपण 0.75 मीटर चौड़ाई के उभरे हुए तल पर दोनों किनारों से 10 से.मी. अंदर की तरफ की जानी चाहिए.

टमाटर की इस किस्म के फलों की कटाई रोपाई से 75-80 दिनों में शुरू हो जाती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की खासियत/ Specialty of Pusa Golden Cherry Tomato-2 को ध्यान में रखते हुए हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट शेयर किया है, जिसमें पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 से जुड़ी जानकारी दी गई है. यहां देखें ट्वीट-

पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 के फलों का वजन

पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2/ Pusa Golden Cherry Tomato-2 के एक फल का वजन लगभग 7-8 ग्राम तक होता है. वही,  पूसा गोल्डन चेरी टमाटर - 2 के लगभग हर एक पौधे से 9-10 फलों के गुच्छे प्राप्त होते हैं और प्रत्येक गुच्छे में 25- 30 चेरी टमाटर होते हैं जिसकी उत्पादकता 1000 वर्ग मीटर पॉली हाउस क्षेत्र में 90-100 क्विंटल तक होती है.

ये भी पढ़ें: घर में करें चेरी टमाटर की खेती, जाने क्या है तरीका

चेरी टमाटर की किस्में/Cherry Tomato Varieties

बाजार में चेरी टमाटर की कई तरह की अलग-अलग किस्में मौजूद है, लेकिन अगर आप अगर चेरी की अच्छी पैदावार पाना चाहते हैं, वो भी कम बजट में, तो आपके लिए चेरी टमाटर की नीचे दी गई किस्में भी काफी लाभकारी साबित हो सकती है. 

  • काली चेरी (Black Cherry)

  • चेरी रोमा (Cherry Roma)

  • टोमेटो टो (Tomato Toe)

  • कर्रेंट (Currant)

  • येलो पियर (Yellow Pear)

English Summary: ICAR developed Pusa Golden Cherry Tomato-2 ki kheti Gobar Ki Khad Published on: 03 May 2024, 12:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News