1. Jobs

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान के इस विभाग में निकली जूनियर इंजीनियर की भर्ती, जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (जेईएन) के 189 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन.

Quick Job Detail
Organization/Company राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग Rajasthan Staff Selection Commission
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 06 June 2022
Job Valid through: 10 September 2022 *
Rajasthan board announced jobs for junior engineer
Rajasthan board announced jobs for junior engineer

अगर आप लम्बे समय से बेरोजगर हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. तो ये लेख आपके लिए ही है. दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के 189 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें नॉन टीएसपी (सामान्य) के लिए 144 और टीएसपी के लिए 45 पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना भी जारी हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2022 निर्धारित की  गई है. 10 सितंबर 2022 के  बाद आने वाले सभी आवेदन अमान्य घोषित माने जाएंगे. 

भर्ती का पूरा विवरण कुछ इस प्रकार है:  

पद संख्या-पद संख्या कुल 189 है जिसमें टीएसपी (सामान्य) के लिए 144 और टीएसपी के लिए 45 पद शामिल हैं.

योग्यता- सरकार द्वार  किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा- आयु सीमा सामान्य रूप में 18 से 40 साल निर्धारित की गयी है. लेकिन आरक्षित वर्गों के लिए छूट भी दी गयी गयी है जो कि इस प्रकार है.

 राजस्थान राज्य के अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष -  5 वर्ष.

ये भी पढ़ें:RSMSSB Recruitment 2022: इस बोर्ड में निकली डिप्लोमा व डिग्रीधारकों के लिए हजारों भर्ती, जल्द करें अप्लाई.

 सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष.

 राजस्थान राज्य की अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष.

चयन प्रक्रिया-  चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में लीखित परीक्षा और दूसरे में इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जायेगा.

आवेदन शुल्क

 सामान्य व क्रीमी लेयर. पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग - 450 रुपये.

 नॉन क्रीमी लेयर, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये.

 एससी व एसटी - 250 रुपये.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड( RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in   पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Rajasthan staff selection board announced vacancy for junior engineers.
First Published on: 06 June 2022 06:09 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News