1. Home
  2. कंपनी समाचार

Adama का नया उत्पाद “पैसिनस” लॉन्च, अब फसलों में नहीं लगेंगे चूसने वाले कीड़े

देश में चल रहे कृषि विकास एवं उन्नत कीट प्रबंधन के तहत Adama ने लॉन्च किया है नया उत्पाद. तो आइये जाने इससे सम्बंधित पूरी खबर.

प्रबोध अवस्थी
Adama's new product "Passinus" launched
Adama's new product "Passinus" launched

आज देश की कई बड़ी संस्थाएं उन्नत फसलों के लिए लगातार नई तकनीक को अपनाने के लिए प्रयासरत बनी हुई हैं. आज उन्नत बीजों से लेकर आधुनिक कीटनाशकों के साथ अन्य कई तरह से फसलों से ज्यादा उत्पादन प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है. Adama किसानों के बीच कई वर्षों से उनकी फसलों को सुरक्षित और उन्हें तरह-तरह के कीटनाशकों से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत बनी हुई है. हम समय-समय पर फसलों के आधार पर उत्पादों को किसानों तक उपलब्ध कराने का काम करते आए हैं.

हम किसानों के द्वारा उत्पादित की जा रही फसलों के अच्छे उत्पादन और उनकी अच्छी वृद्धि के लिए लगातार कोशिश करते हैं. साथ ही किसानों को वैश्विक स्तर पर सबसे ख़ास उत्पादों को पहुंचाने का प्रयास करते हैं. अभी हमने एक सर्वेक्षण के बाद पूरे भारत के किसानों के लिए एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. जिसका नाम “पैसिनस” है. उत्पाद को रमेश रेड्डी, North CDO Head, नवाब सिंह पंवार, GM गाजियाबाद एवं परविंदर तोमर, AGM एवं गाजियाबाद के सम्मानित डीलरों की उपस्थिति में कसौली में लॉन्च किया गया है. इस दवा का छिड़काव फसलों को चूसने वाले कीड़ों से बचाव के लिए किया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी पर आधारित यह उत्पाद किसानों की कुछ प्रमुख फसलों को चूसने वाले कीड़ों से बचाने के लिए लॉन्च किया गया है. यह उत्पाद मिर्च, कपास और पत्तागोभी में जो भी चूसने वाले कीड़े लगते हैं उनको बहुत ही आसानी से नियंत्रित करता है. कुछ वर्ष पहले भारत एवं कुछ अन्य देशों में भी ब्लैक थ्रिप्स नाम के कीड़े के कारण हजारों किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ था. हमने यह उत्पाद इन्हीं सब कीड़ों के आधार पर बनाया है. साथ ही इस उत्पाद को हम कीड़ों की अवस्थाओं पर उपयोग में ला सकते हैं और यह उत्पाद ब्लैक थ्रिप्स के लिए भी रामबाण की तरह काम करता है.

किसानों की इन्ही परेशानियों को देखते हुए कंपनी ने उत्पाद को पूरे देश में लॉन्च किया है. किसान इसकी थोड़ी सी मात्रा के साथ अपनी फसलों को चूसने वाले कीड़ों से पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं.

English Summary: Adama's new product "Passinus" launched, now sucking insects will not be used in crops Published on: 06 July 2023, 03:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News