इस साल के मौसम के मिजाज ने लोगों को काफी मुश्किलों में डाला. जहां पहले रिकार्डतोड़ गर्मी से लोग बेहाल थे तो वहीं इसके बाद बारिश ने लोगों को परेशान किया और अब इस बार ठंड भी रिकार्ड तोड़ सकती है. इसका अंदाजा आप अभी से ही लगा सकते हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य और उत्तर भारत के कई राज्यों के न्यूनतम तापमान में सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली है. इस साल शीतलहर और कोहरे के दिन भी कहीं अधिक रहने के आसार हैं. ऐसे में चलिए देशभर के मौसम का हाल जानते हैं.
जानें, दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है और दिन के वक्त आसमान साफ रहेगा. वहीं अगर तापमान की बात करें तो यहां आज का न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस वीकेंड तक न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. अगर यहां के प्रदूषण की बात की जाएं तो दिल्ली में 24 घंटे का यानी मंगलवार का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 227 दर्ज किया गया. IMD के मुताबिक, तेज हवा चलने की वजह से वायु गुणवत्ता में और सुधार आने के आसार हैं.
जम्मू-लद्दाख-उत्तराखंड-हिमाचल के पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपटे
अगर पहाड़ी राज्य के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपटे नजर आने लगे हैं. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, आने वाले 3 तीनों के बीच हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं स्काईमेट वेदर की मानें तो आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
तमिलनाडु में बारिश का रेड अलर्ट जारी
तमिलानाडु में बीते 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है. राज्य में बारिश का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. इसी के मद्देनजर आज मौसम विभाग ने यहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
ये भी पढ़ें: Cold Attack: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी जारी, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान में हल्की बारिश के आसार है.
दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित पूरे उत्तर पश्चिमी व उत्तर पूर्वी राज्यों में ठंड बढ़ने के आसार हैं.
आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने आज और कल दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में मछुआरों को न जाने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मछुआरों को 20 और 21 नवंबर को तमिलनाडु-पुडुचेरी क्षेत्र में तटों के साथ-साथ न जाने की चेतावनी दी है.
बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि फिलहाल, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर-पूर्व के राज्यों में बारिश के कोई असार नजर नहीं आ रहे हैं.