देश में तेजी से मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. एक ओर जहां पहाड़ों पर रोजाना हो रही बर्फबारी ने कई राज्यों में ठंड को और बढ़ा दिया है. तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण के राज्यों में अभी भी भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के पूरे मौसम का हाल-
दिल्ली में लुढ़का तापमान, बढ़ी ठंड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है. अगर यहां के तापमान की बात की जाएं तो इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने आज के लिए न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. वहीं अगर प्रदूषण की बात की जाएं तो दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है. यहां अभी भी वायु गुणवत्ता ‘‘खराब'' श्रेणी में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Winter Weather: पहाड़ों में बर्फबारी से गिरा यूपी- बिहार समेत उत्तर भारत का पारा, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
पहाड़ों में बर्फबारी के बाद शून्य में गया तापमान
अगर पहाड़ी राज्य के मौसम की बात कि जाएं तो कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज शनिवार को कश्मीर, जम्मू और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. इसके पीछे की वजह क्षेत्र में आने वाले एक नए पश्चिमी विक्षोभ को बताया गया है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज 19 नवंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में हल्की से मध्यम और कई जगहों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 21 और 22 नंवबर को उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रेदश और रायलसीमा के कई इलाकों में मध्यम से भारी से भी बुहत भारी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा आज केरल में भी हल्की बारिश की संभावना है. वही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.