17 दिसम्बर को बना तूफ़ान फ़ेथाई लैंडफॉल करने के बाद आगे बढ़ चला है . इस समय यह कम दवाब वाले इलाके उत्तरी ओड़िशा और उससे सटे इलाके उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर अपना असर दिखा रहा है.
ऐसा ही एक चक्रवाती वायुदाबों का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व बंगाल के खाड़ी पर बना हुआ है और एक ट्रंफ रेखा पूर्वी राज्यों से अब आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ चली है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मध्यांतर भागों पर बना हुआ है और इस प्रणाली से एक ट्रंफ रेखा उत्तरी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रही है. एक कमज़ोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर राज्यों पर भी बना हुआ है.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी-तटीय आंध्र प्रदेश, ओड़ीशा और झारखंड में मूसलाधार बारिश देखने को मिली. तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों पर मध्यम वर्षा रिकॉर्ड की गयी.
उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाका और मध्य भारत धुंध और कोहरे वाला रहा. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पूर्वी भारत, गुजरात और उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली.
झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, आंध्रा प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकतम तापमान में गिरावट लगभग 2-3 डिग्री दर्ज की गई.
भारत के दस सबसे ठंडे राज्य -
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों पर मध्यम वर्षा हो सकती है साथ ही कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की उम्मीद है. ओड़िशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पर मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है.
दक्षिणी तमिलनाडु और केरल के कुछ स्थानों पर बारिश होगी तो दूसरी तरफ उत्तर-पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों के एक- दो स्थानों पर बारिश न्यूनतम दर्ज की जाएगी.
साभार : skymet.com
प्रभाकर मिश्र, कृषि जागरण