मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश (Himachal Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Haryana, Chandigarh, Rajasthan and Uttar Pradesh Weather updates) में अधिकतर इलाकों में अगले दो दिन तक शीत लहर (Cold Wave) की रफ्तार तेज होने की संभावना है. जिससे न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) सामान्य से नीचे बना रहेगा. साथ ही अगले दो दिनों में इन सभी राज्यों में ठिठुरन वाली ठंड पड़ने की संभावना है.
इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों को अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने कहा कि शीत लहर (Cold Wave) के कारण अभी अगले दो दिन में राजधानी में ठिठुरन और बढ़ सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से पूरब की तरफ निकल गया है. इसका प्रभाव फिलहाल उत्तर भारत पर नहीं दिखेगा. मैदानी भागों में उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हावाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी बांग्लादेश और इससे सटे भागों पर भी दिखाई दे रहा है. बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों और इससे सटे श्रीलंका पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है जिसके चलते उत्तर-पूर्वी मॉनसून दक्षिण भारत में अपने आखिरी समय में अपना असर दिखाने लगा है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
आगामी 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, पुद्दुचेरी, लक्षद्वीप और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन भागों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. देश के बाकी सभी हिस्सों में 31 दिसम्बर को मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ रहने के आसार हैं.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा जिससे शीतलहर का प्रकोप और पाला पड़ने की संभावना अगले 24 घंटों के दौरान भी इन भागों में बनी रहेगी. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों से लेकर गंगा के मैदानी क्षेत्रों में तराई वाले इलाकों पर घने कोहरे की चादर छाई रहेगी.