देश के कई इलाके इन दिनों ठंड की चपेट में हैं. वहीं दिल्ली में शीतलहर जारी है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. वहीं जम्मू कश्मीर के साथ ही हिमाचल प्रदेश में अधिकतर जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले 5 से 6 दिन तक न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी एकाइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
उत्तर भारत के पास इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है जिसके प्रभाव से राजस्थान और आसपास के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है. यह सिस्टम पिछले मौसमी जितना प्रभावी नहीं है जिससे ज्यादा बारिश या बर्फबारी की संभावना पहाड़ों पर या मैदानी इलाकों पर नहीं है. लेकिन मौसम के रुख में बदलाव पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक आएगा. उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. कश्मीर और हिमाचल तथा लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी कहीं-कहीं पर देखने को मिल सकती है.
सम्पूर्ण भारत का 21 दिसम्बर, 2020 का मौसम पूर्वानुमान (Expected Weather Forecast for December 21, 2020 Across India)
आगामी 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश और हिमपात होने का अनुमान है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और तमिलनाडु में एक-दो स्थानों पर हल्की और कहीं-कहीं मध्यम बौछारें देखने को मिल सकती हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने का अनुमान है. पंजाब और उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. अगले 24 घंटों पश्चिमी हिमालयी राज्यों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला पड़ने की आशंका है.