देशभर में इनदिनों ठंड अपनी चरम सीमा पर है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से चल रही बर्फीली हवाओं ने लोगों के परेशान किया हुआ है तो वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में न्यूनतम तापमान में 1-2 ℃ की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आज सुबह सर्द हवाओं के साथ-साथ कोहरा दर्ज किया गया है. इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है.
मौसम विभाग ने पहले ही उत्तर भारत के इन राज्यो में शीतलह चलने का अनुमान लगाया था. ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम तापमान कम होता जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 31 दिसंबर तक उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में 3-5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम (Seasonal systems made in different parts of the country)
जम्मू कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ अब आगे निकल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर एक चक्रवाती सिस्टम बना था. यह सिस्टम अभी भी उत्तर भारत के मैदानी राज्यों पर है. बंगाल की खाड़ी पर दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है. यह सिस्टम पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है और दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मॉनसून को सक्रिय करने में इसकी बड़ी भूमिका होगी.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Possible weather activity during next 24 hours)
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में मौसम बदल जाएगा यानि मौसमी गतिविधियां काफी कम हो जाएंगी. हालांकि लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल में छिटपुट जगहों पर हल्की वर्षा या हिमपात की संभावना 29 दिसम्बर को भी बनी रहेगी. पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और तटीय तमिलनाडु में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में गिरावट से इन भागों में सर्दी बढ़ने की संभावना है. राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति और गंभीर हो सकती है.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पाला पड़ने की भी आशंका है.