इनदिनों देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ हो गया है. हालांकि कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां बारिश हो रही है. उत्तर भारत में उत्तर से बर्फीली हवाएएं आती रहेंगी जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के शहरों में न्यूनतम तापमान में कुछ और गिरावट हो सकती है. इससे शीतलहर का प्रकोप आज और अधिक इलाकों पर शुरू हो जाएगी. यानि अभी और ठिठुरना है. दिल्ली सहित उत्तर भारत में बीते कई दशकों के बाद इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अमृतसर, अंबाला करनाल, गंगानगर, चुरू, दिल्ली-एनसीआर, बरेली और लखनऊ समेत कुछ शहरों में मध्यम से घना कोहरा भी छाया रहेगा जिससे धूप का असर नहीं बढ़ेगा. ज़ाहिर है दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे बना रहेगा. यानि कोल्ड डे कंडीशंस की मुसीबत बनी रहेगी. मध्य भारत में अब सभी जगहों पर मौसम साफ हो जाएगा. इससे उत्तर और उत्तर-पूर्वी दिशा से ठंडी हवाएँ मध्य भारत को भी अपने कब्जे में कर लेंगी जिससे राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में रात के तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में पारा सामान्य से नीचे ही बना रहेगा. पूर्वी भारत के मौसम का हाल देखें तो एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी असम पर बना हुआ है. इसके प्रभाव से अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ हिल स्टेशनों पर बर्फबारी हो सकती है. बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार सहित झारखंड में रात के तापमान में गिरावट हो सकती है क्योंकि इन भागों में उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएँ चलेंगी. झारखंड को छोडकर इन राज्यों और पूर्वोत्तर राज्यों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार मौसम पूर्वानुमान -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी अफगानिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. यह मौसम प्रणाली 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू करेगी. पूर्वी असम में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम पिछले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की वर्षा दर्ज हुई है. इसके अलावा ओडिशा और छत्तीसगढ़ में छिटपुट बारिश देखने को मिली. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश देखी गई. राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बनी रही. जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सर्द मौसम की स्थिति देखी गई.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी मैदानी इलाकों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी सर्द मौसम की स्थिति बनी रहेगी. तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा में हल्की वर्षा होने की संभावना है. जबकि उत्तर पूर्वी राज्यों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति और तेज होने की उम्मीद है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 'खराब' से 'बेहद खराब' श्रेणी में रहेगा.