उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर और उत्तरी हिमाचल प्रदेश पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जोकि पूर्वी दिशा में की तरफ बढ़ रहा है. इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 18 से 20 नवंबर के बीच कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, कुछ स्थानों पर बर्फ भी गिरने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण में कोमोरिन क्षेत्र से उत्तरी तटीय तमिलनाडु तक एक ट्रफ रेखा सक्रिय है और दूसरी ट्रफ रेखा मालदीव से केरल के तटों तक बनी है. इसलिए दक्षिण भारत में मिनी मानसून सक्रिय है. अगर तेज बारिश की बात करें अगले 24 घंटों के दौरान केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं लक्षद्वीप में भी तेज वर्षा संभव है. जबकि तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में 19 नवंबर को अलग-अलग जगह जोरदार बरसात के आसार दिख रहे हैं. कोंकण, गोवा और मध्य प्रदेश अगल 48 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम का हाल, कहां-कहां हुई बारिश ?
पिछले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप में ज्यादातर जगह बारिश हुई. वहीं केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में बरसात हुई. यहां कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई. इसी तरह दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश बारिश हुई. इतना ही नहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगह गरज के साथ तेज हवाएं भी चली.
तापमान में बदलाव
अगले 4 से 5 दिनों के बीच उत्तर-पश्चिमी भारत में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरने की संभावना है. उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी तापमान में इसी तरह की गिरावट आने की संभावना दिखाई दे रही है.
कहां-कहां होगी बर्फबारी ?
जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊपरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बर्फ गिरने की संभावना दिख रही है. साथ हिमाचल प्रदेश में भी एक-दो जगह शुरूआती हिमपात/बर्फबारी हो सकती है.
कहां पड़ सकता है कोहरा ?
वैसे तो देश के ज्यादा हिस्सों में मौसम साफ रहने वाला है लेकिन असम और मेघालय में कुछ जगह शाम और सुबह के समय हल्का कोहरा रहने का अनुमान है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्का कोहरा रह सकता है.